दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह बोले, आईपीएल ट्रॉफी के बाद अब मैं वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी उठाऊंगा - Rinku Singh

Rinku Singh on World Cup Trophy : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में टीम इंडिया में शामिल धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह ने कहा है कि आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद अब मैं वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी उठाऊंगा. पढ़ें पूरी खबर.

Rinku Singh
रिंकू सिंह (ANI Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 27, 2024, 9:44 PM IST

नई दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में रविवार को जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने की उम्मीद जताई.

सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराकर केकेआर तीसरी बार आईपीएल चैम्पियन बना. केकेआर के बल्लेबाजों ने पूरे सीजन के दौरान शानदार खेल का प्रदर्शन किया. मध्यक्रम में हालांकि बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह को लंबी पारी खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले. उन्होंने 11 पारियों में 148.67 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से कुल 168 रन बनाए.

अब वर्ल्ड कप ट्रॉफी की बारी
आईपीएल फाइनल जीतने के बाद रिंकू सिंह ने कहा, 'मैं यहां से पहले नोएडा जाऊंगा और फिर अमेरिका के लिए रवाना होना है. आप लोग देखना, मैं वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी उठाउंगा'. रिंकू को भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है, जो चर्चा का विषय है. वह शुभमन गिल के साथ उन 4 खिलाड़ियों में शामिल हैं जो टीम के साथ रिजर्व के तौर पर ट्रैवल करेंगे.

गौतम गंभीर के आने से बहुत कुछ बदला
इस सीजन में केकेआर के प्रदर्शन के बारे मे पूछे जाने पर रिंकू ने पूरी टीम को श्रेय दिया. उन्होंने 7 साल बाद टीम में वापसी करने वाले टीम 'मेंटोर' गौतम गंभीर की भी सराहना की. रिंकू ने कहा, 'आप सिर्फ एक व्यक्ति को क्रेडिट नहीं दे सकते क्योंकि हर किसी ने कड़ी मेहनत की है. जब से जीजी (गौतम गंभीर) सर आए हैं, बहुत सारी चीजें बदल गई हैं. सुनील (नारायण) को पारी का आगाज करने के लिए कहा गया और उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की'.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details