6 6 6 6 6...पोलार्ड ने लगाई राशिद खान की क्लास, जड़ दिए लगातार 5 छक्के - Kieron Pollard smashed Rashid khan - KIERON POLLARD SMASHED RASHID KHAN
The Hundred : वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज वैसे तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनका जलवा अभी भी बाकी है. पोलार्ड ने द हंड्रेड लीग में अफगानिस्तान के कप्तान की जमकर क्लास लगाते हुए पिटाई कर डाली. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :वेस्टइंडीज के खतरनाक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है लेकिन उनमें अभी क्रिकेट खूब बचा हुआ है. इसका एक उदाहरण कीरोन पोलार्ड ने इंग्लैंड एंड वेल्स की लीग द हंड्रेड मे दिखा दिया है. पोलार्ड ने इस लीग में सदर ब्रेव की तरफ से राशिद खान की जमकर पिटाई करते हुए एक ओवर में पांच छक्के लगा दिए.
पोलार्ड ने लगातार कुछ सनसनीखेज शॉट लगाते हुए राशिद खान पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया और एक के बाद एक पांच लंबे छक्के लगा डाले. ट्रेंट रॉकेट्स और सदर्न ब्रेव के बीच मुकाबले में दोनों खिलाड़ी आमने-सामने हुए. इस मुकाबले में पोलार्ड ने मैच का रुख बदलने वाला प्रदर्शन किया और सदर्न ब्रेव को सिर्फ एक गेंद शेष रहते 127 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में मदद की.
राशिद पहले 15 गेंदों में काफी किफायती रहे और उन्होंने सिर्फ 10 रन दिए और एक विकेट लिया. लेकिन, कैरेबियाई ऑलराउंडर ने अपनी पावर-हिटिंग से जल्द ही उनकी गेंदबाजी के आंकड़ों को ध्वस्त कर दिया. जब टीम को जीत के लिए 20 गेंदों में 49 रनों की जरूरत थी, तब उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए मैच का रुख टीम के पक्ष में मोड़ दिया.
पोलार्ड ने पहली दो गेंदों को काउ कॉर्नर और लॉन्ग-ऑफ क्षेत्र में मारा. इसके बाद, तीसरी गेंद पर गेंदबाज के सिर के ऊपर से सीधा छक्का लगाया गया और उसके बाद डीप मिड-विकेट पर छक्का लगाया गया. आखिरी हिट लॉन्ग-ऑफ पर छक्का था और इस तरह 15 गेंदों पर 19 रन ही रह गए. साउथर्न ब्रेव ने मैच को दो विकेट से जीतकर रोमांचक मुकाबले का समापन किया. जॉन टर्नर ने तीन विकेट लेकर ट्रेंट रॉकेट्स के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लिए.
साउथर्न ब्रेव अब टूर्नामेंट में पांच जीत के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि ट्रेंट रॉकेट्स अब तक तीन जीत के साथ पांचवें स्थान पर है