पीआर श्रीजेश को केरल सरकार ने किया मालामाल, इतनी बड़ी रकम देकर किया सम्मानित - PR Sreejesh Cash Prize Money - PR SREEJESH CASH PRIZE MONEY
PR Sreejesh awarded 2cr cash : भारतीय टीम के पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश संन्यास ले चुके हैं. श्रीजेश ने पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम को कांस्य पदक जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के सदस्य रहे गोलकीपर पीआर श्रीजेश के लिए केरल सरकार ने प्राइस मनी का ऐलान किया है. केरल सरकार हॉकी के गोलकीपर पीआर श्रीजेश को भारतीय हॉकी टीम में अपना योगदान देने के लिए 2 करोड़ रुपये का इनाम देगी.
केरल सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, भारतीय हॉकी की 'महान दीवार' कहे जाने वाले पीआर श्रीजेश ने पेरिस में अपना दूसरा ओलंपिक पदक हासिल करके भारत और केरल को गौरवान्वित किया है. केरल सरकार की कैबिनेट ने आज उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के सम्मान में ₹2 करोड़ देने की घोषणा की.
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इसका निर्णय लिया गया. इस बैठक में हाल ही में संपन्न 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक हासिल करने में श्रीजेश की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया गया और उसकी सराहना की गई.
बता दें, पीआर श्रीजेश ने भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में कईं गोल बचाए. उनके प्रदर्शन की हर जगह खूब तारीफ की गई. हालांकि, इससे पहले पीआर श्रीजेश ने ओलंपिक को अपना आखिरी टूर्नामेंट बताया था. श्रीजेश भारतीय हॉकी टीम को अलविदा कह चुके हैं अब वह भारत की तरफ से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
इससे पहले भारतीय हॉकी ने श्रीजेश के सम्मान में उनकी 16 नंबर जर्सी को रिटायर कर दिया. इस नंबर की जर्सी अब कोई भी भारतीय हॉकी खिलाड़ी नहीं पहन सकेगा. हॉकी इंडिया के सचिव भोला नाथ सिंह ने घोषणा कर चुके हैं कि भारतीय गोलकीपर अब जूनियर टीम के कोच की भूमिका निभाएंगे. श्रीजेश अब जूनियर टीम के कोच बनने जा रहे हैं.
पीआर श्रीजेश को को पेरिस ओलंपिक समापन समारोह के लिए आधिकारिक ध्वजवाहक घोषित किया गया था. यह घोषणा कर आईओए ने उनको सम्मानित किया. इस दौरान उन्हें सैश बैंड पहनाकर उनका सम्मान किया गया. श्रीजेश के साथ पेरिस ओलंपिक में 2 पदक जीतने वाली मनु भाकर भी मौजूद थी.