दिल्ली

delhi

कर्नाटक विधान परिषद ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर द्रविड़ को दी बधाई, राज्य सरकार से की सम्मान की मांग - Rahul Dravid

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 16, 2024, 11:00 PM IST

कर्नाटक विधान परिषद ने पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को राज्य के दामाद सूर्यकुमार यादव को पिछले महीने वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप जीतने के लिए बधाई दी है. साथ ही राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि द्रविड़ को विशेष सम्मान दिया जाना चाहिए. पढे़ं पूरी खबर.

Karnataka Assembly and Rahul Dravid
कर्नाटक विधान परिषद और राहुल द्रविड़ (ETV Bharat)

बेंगलुरु : कर्नाटक विधान परिषद ने मंगलवार को पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को पिछले महीने वेस्टइंडीज में टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के लिए बधाई दी. भाजपा सदस्य डीएस अरुण ने परिषद में प्रस्ताव रखा कि इस बार टी-20 विश्व कप जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम और कोच राहुल द्रविड़ को बधाई दी जानी चाहिए.

राहुल द्रविड़ (ANI Photo)

भारत में क्रिकेट एक धर्म की तरह है. अब तक भारत ने 4 विश्व कप जीते हैं. 1983 में कपिल देव की कप्तानी में पहला विश्व कप जीता था. फिर 2007 में टी20, 2011 में धोनी की कप्तानी में वनडे विश्व कप जीता. अब मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की अगुआई में फिर टी20 वर्ल्ड कप जीता. राहुल द्रविड़ ने टीम को कप जीतने के लिए प्रेरित किया- परिषद सदस्य अरुण ने प्रशंसा की और बधाई दी.

कांग्रेस पार्टी की ओर से बोलते हुए प्रकाश राठौड़ ने द्रविड़ को बधाई देने के प्रस्ताव पर सहमति जताई. जब मैं बीयूसीसी के लिए खेलता था, तब राहुल मेरी टीम में खेलते थे. रणजी से खेलने से पहले हम द्रविड़, वेंकटेश प्रसाद और कई अन्य लोगों को लंदन ले गए और खेल खेला. तब वे गेंदबाज और कीपर थे. ज्यादा बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे. लेकिन बाद में उन्होंने एक अच्छे बल्लेबाज और अब कोच के तौर पर भारत के लिए योगदान दिया. उन्होंने कप जीतने में अहम भूमिका निभाई. उन्हें बधाई देने के अलावा राज्य सरकार से अनुरोध किया कि द्रविड़ को विशेष सम्मान दिया जाना चाहिए.

सूर्यकुमार यादव (ANI Photo)

तब स्पीकर बसवराज होरट्टी ने बाहर आकर घोषणा की कि सदन इस प्रस्ताव को मंजूरी देगा. इस समय बीच में हस्तक्षेप कर रहे भाजपा सदस्य भारती शेट्टी ने कहा कि सूर्यकुमार यादव का कैच कप जीतने के लिए महत्वपूर्ण था, वे हमारे राज्य के दामाद भी हैं और उन्हें बधाई दी जानी चाहिए. इस पर स्पीकर ने सहमति जताई और घोषणा की कि उनका नाम भी शामिल किया गया है.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details