दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड खतरे में - Joe Root - JOE ROOT

ENG vs WI : इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के दूसरे मैच में जो रूट ने शानदार अर्धशतक दो-दो महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. पढ़ें पूरी खबर..

Joe Root
जो रूट (ANI PHOTO)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 21, 2024, 5:40 PM IST

नई दिल्ली :इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के तीसरे मैच में जो रूट फिलहाल 127 गेंदों में 80 रन बनाकर क्रीज पर खड़े है. कैरेबियाई टीम के खिलाफ अर्धशतक लगाकर इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल को पछाड़ते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

दरअसल, जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने शिवनारायण चंद्रपॉल को पछाड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है. जो रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट में 11869 रन हो गए हैं. उनसे ज्यादा चंद्रपॉल के नाम टेस्ट में 11867 रन थे. रूट ने 259 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है. ब्रायन लारा के 11953 रन के रिकॉर्ड से रूट मात्र 84 रन दूर हैं. इतने रन बनाते ही वह सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो जाएंगे.

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  1. सचिन तेंदुलकर- 15921
  2. रिकी पोंटिंग- 13378
  3. जैक कैलिस- 13289
  4. राहुल द्रविड़- 13288
  5. एलिस्टर कुक- 12472
  6. कुमार संगकारा- 12400
  7. ब्रायन लारा- 11953
  8. जो रूट- 11869

इस रिकॉर्ड के साथ ही जो रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हो गए हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 63 अर्धशतक हो गए हैं और वही सिर्फ अकेले बल्लेबाज हैं जो फिलहाल खेल रहे हैं. उनसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले सभी बल्लेबाज क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में 6 शतक लगाते ही रूट सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक अर्धशतक के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

  1. टेस्ट में सर्वाधिक अर्धशतक
  2. 68 – सचिन तेंदुलकर
  3. 66 – शिवनारायण चंद्रपॉल
  4. 63 – राहुल द्रविड़
  5. 63 – एलन बॉर्डर
  6. 63* – जो रूट
यह भी पढ़ें : भारत ने यूएई के गेंदबाजों की उड़ाईं धज्जियां, टी20I क्रिकेट में पहली बार बनाया 200+ स्कोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details