नई दिल्ली :इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के तीसरे मैच में जो रूट फिलहाल 127 गेंदों में 80 रन बनाकर क्रीज पर खड़े है. कैरेबियाई टीम के खिलाफ अर्धशतक लगाकर इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल को पछाड़ते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
दरअसल, जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने शिवनारायण चंद्रपॉल को पछाड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है. जो रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट में 11869 रन हो गए हैं. उनसे ज्यादा चंद्रपॉल के नाम टेस्ट में 11867 रन थे. रूट ने 259 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है. ब्रायन लारा के 11953 रन के रिकॉर्ड से रूट मात्र 84 रन दूर हैं. इतने रन बनाते ही वह सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो जाएंगे.