नई दिल्ली : भारतीय शैली कुश्ती महासंघ के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेवारी (महासंघ के पूर्व अध्यक्ष) स्व. नफे सिंह राठी के पुत्र जितेंद्र राठी को सौंपी गई है. यह निर्णय रविवार को बहादुरगढ़ में आयोजित महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया. इससे पूर्व महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर स्व. नफे सिंह राठी नियुक्त थे. बैठक में सभी से उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके चित्र के समक्ष अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए.
इसके अलावा बैठक में ध्यानचंद अवार्डी ज्ञान सिंह (ओलंपियन ) को टेक्नीकल चेयरमैन, अर्जुन अवार्डी (ओलंपियन ) कृपाशंकर पटेल, को टेक्नीकल सेकेट्री चुना गया। वरिष्ठ उप प्रधान शिव कुमार शर्मा, उप प्रधान अर्जुन यादव, महासचिव गौरव रोशन लाल, कोषाध्यक्ष हनीफ राज शेख, संयुक्त सचिव चुत्री कप्तान तथा सदस्य सज्जन सिंह, मोहन खोपड़े, बैजनाथ सूद, खालिद शेख, सत्यनारायण, विकास दीप, जुगिंद्र पाल आदि बैठक में मौजूद थे.
इसके साथ हरियाणा कार्यकारिणी का भी गठन किया गया है. इसमें जितेंद्र राठी को हरियाणा प्रदेश का भी अध्यक्ष नियुक्त किया गया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए महासंघ के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र राठी ने कहा कि 1958 से लेकर अब तक सीनियर नेशनल प्रतियोगिताएं करवाई जा चुकी हैं, जिसमें भारत के गौरवपूर्ण टाइटल भारत केसरी, हिंद केसरी, रुस्तमे हिंद प्रतिवर्ष किसी न किसी राज्य में आयोजित किए जाते रहे हैं.