दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोहम्मद शमी की किस सीरीज से होगी वापसी? जय शाह ने किया ऐलान - jay shah on shami comeback

भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टखने की चोट के कारण वर्ल्ड कप के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. अब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शमी की वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. शमी किस सीरीज से टीम में वापसी करेंगे जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.

mohammed shami
मोहम्मद शमी

By PTI

Published : Mar 11, 2024, 5:27 PM IST

धर्मशाला : टखने की सर्जरी से उबर रहे भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस साल सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के के दौरान वापसी कर सकते हैं. यह जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने दी.

शमी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला से बाहर रहे. पिछले महीने हुई टखने की सर्जरी के कारण वह बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 22 मार्च से शुरू हो रहे आगामी सत्र से भी बाहर रहेंगे. शमी ने भारत के लिए अपना पिछला मैच एकदिवसीय विश्व कप में खेला था. भारत सितंबर में दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगा.

बांग्लादेश के खिलाफ होगी शमी की वापसी
शाह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि, 'शमी की सर्जरी हो गई है, वह भारत वापस आ गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए शमी की वापसी की संभावना है. लोकेश राहुल को इंजेक्शन की जरूरत थी, उन्होंने रिहैब (चोट से उबरने की प्रक्रिया) शुरू कर दिया है और एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में हैं'.

आईपीएल 2024 में खेलेंगे केएल राहुल
राहुल दाहिने क्वाड्रिसेप्स (जांघ की मांसपेशियां) में दर्द की शिकायत के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के आखिरी चार मैच नहीं खेल पाये थे. लंदन में इलाज कराने के बाद उनके आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलने की उम्मीद हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग में विदेशी निवेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह संभव नहीं है क्योंकि बीसीसीआई कंपनी नहीं सोसाइटी है. उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई सोसाइटी है और कोई इस में निवेश नहीं कर सकता है'. पिछले साल खबर आई थी कि सऊदी अरब की नजर आईपीएल में अरबों डॉलर के निवेश पर है. भारत में पंजीकृत सोसायटी केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी के बिना विदेशी निवेश स्वीकार नहीं कर सकती है.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details