दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जय शाह और इरफान पठान समेत इन क्रिकेटरों ने सचिन को जन्मदिन पर खास अंदाज में दी बधाई - SACHIN TENDULKAR - SACHIN TENDULKAR

भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज 51 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियों ने उनको बधाई दी है. जानिए क्रिकेटरों ने कैसे किया रिएक्ट..

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 24, 2024, 4:26 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 6:36 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय टीम के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. देश दुनिया के तमाम क्रिकेटर उनके इस खास मौके पर बधाई देने से पीछे नहीं रहे. तेंदुलकर ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर क्रिकेट में जो नाम कमाया वह किसी से छुपा नहीं है. इतना ही नहीं कुछ क्रिकेटरों ने सचिन के बिताए अपने पल भी साझा किए.

पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने एक्स पर लिखा कि 'जब सचिन तेंदुलकर शानदार स्ट्रेट ड्राइव खेलते थे तो मुझे नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े होने का सौभाग्य मिलता था. यह कहानी मेरे पोते-पोतियों को सुनाई जाएगी. आपका जन्मदिन आपको खुशियों, स्वास्थ्य और भरपूर करिश्मा के साथ मिले, जिसे आप हर समय अपने साथ रखते हैं. जन्मदिन मुबारक हो पाजी.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरैश रैना ने लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो पाजी, आपके शानदार करियर ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है और मैदान के अंदर और बाहर आपकी कृपा मानक स्थापित करती रही है. आपके स्वास्थ्य, प्रसन्नता और आपके कवर ड्राइव के समान शानदार वर्ष की कामना करता हू.

बीसीसीआई सचिव जयशाह ने लिखा कि क्रिकेट के महान खिलाड़ी को जन्मदिन की शुभकामनाए वह आज 51 वर्ष के हो गये! उन्होंने बल्ले से अपनी वीरता और मैदान के अंदर और बाहर चरित्र के बेदाग प्रदर्शन से दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित किया है. मास्टर ब्लास्टर को हार्दिक शुभकामनाएं

वहीं युवराज सिंह ने लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो पाजी! मैदान पर गेंदबाजों की धुनाई करने से लेकर जीवन के लक्ष्यों को ध्वस्त करने तक, आप ही वह कारण हैं जिससे मैंने जीवन में ऊंचे लक्ष्य बनाना सीखा (और कभी-कभी मैदान पर भी ) मैं आपके लिए ढेर सारा प्यार, अच्छे स्वास्थ्य और हमेशा खुशियों की कामना करता हूं.

यह भी पढ़ें : WATCH: विराट अगले मैच के लिए पहुंचे हैदराबाद, एयरपोर्ट पर दिखी फैंस की दीवानगी
Last Updated : Apr 24, 2024, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details