नई दिल्ली :आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस के लिए आज का दिन काफी अहम है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को आज मंगलवार, 11 फरवरी को दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर बड़ा फैसला लेना है. आज कंन्फर्म हो जाएगा कि फॉर्म में चल रहा यह स्टार गेंदबाज आगामी ICC मेगा इवेंट में खेलेगा या नहीं.
जसप्रीत बुमराह को लेकर फैसला आज
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अंतिम टीमों को ICC को सौंपने की समय सीमा आज 11 फरवरी तक है, लेकिन, जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर उनकी भागीदारी पर अनिश्चितता बनी हुई है. हालांकि, 11 फरवरी के बाद किसी भी रिप्लेसमेंट के लिए टूर्नामेंट की तकनीकी समिति की मंजूरी की आवश्यकता होगी.
बेंगलुरु में हुआ पीठ का स्कैन
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह ने हाल ही में बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी पीठ का स्कैन कराया है. BCCI का मेडिकल स्टाफ अब फैसला लेने से पहले चयनकर्ताओं और भारतीय टीम मैनेजमेंट के साथ बातचीत करेगा.
भारत की प्रोविजनल टीम में शामिल हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 18 जनवरी को घोषित की गई भारत की 15 सदस्यीय प्रोविजनल टीम में शामिल किया गया था. लेकिन, वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए. उम्मीद थी कि वह बुधवार, 12 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले तीसरे आखिरी वनडे में खेल पाएंगे, लेकिन बुमराह इसके बजाय बेंगलुरु चले गए.