नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत को विश्व विजेता बनाने के बाद अपने घर पहुंच गए हैं. इस दौरान बुमराह का उनके गृह नगर अहमदाबाद में जोरदार स्वागत किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इसमें बुमराह का परिवार और उनके चाहने वाले जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.
बुमराह का हुआ घर पर जोरदार स्वागत
आपको बता दें कि जब जसप्रीत बुमराह अपने गृह नगर अहमदाबाद पहुंचे तो उनका अपने घर पर जोरदार स्वागत किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बुमराह ब्लैक कलर की कार से उतरते हैं, इसके बाद वहां मौजूद भीड़ बुमराह को फूल माला का हार पहनाती है और उनकी खुशी में जमकर डांस करते हुए नजर आती हैं. इस दौरान बुमराह का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा भी कराते हुए नजर आ रहे हैं.