नई दिल्ली : भारत के स्टार बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह के लिए साल 2024 काफी ज्यादा शानदार रहा. 2023 में पीठ की चोट से उबरने के बाद बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जबरदस्त वापसी की और वह 2024 में गेंदबाजी चार्ट पर छाए रहे. इस दौरान उन्होंने कई चौंकाने वाले आंकड़े अपने नाम किए. आइए इस खबर के जरिए हम आपको साल 2024 में बुमराह के अंतरराष्ट्रीय मैचों के दिलचस्प आंकड़े बताते हैं.
जसप्रीत बुमराह का 2024 में प्रदर्शन
दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज 'बूम-बूम' बुमराह के साल 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आंकड़े अविश्वसनीय रहे हैं. टेस्ट, टी20I और वनडे तीनों फार्मेट में उन्होंने कुल 386.4 ओवर डाले हैं. इस दौरान उन्होंने 87 ओवर मेडन किए हैं, और सिर्फ 1184 रन देकर 13.76 के औसत से कुल 86 विकेट झटके हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में लिए 15 विकेट
बुमराह ने साल 2024 में टीम इंडिया को 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वह शानदार गेंदबाजी कर रहे है और अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज हैं.