दिल्ली

delhi

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 9, 2024, 5:11 PM IST

ETV Bharat / sports

जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना ने बने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ - ICC Player Of The Month Award

ICC Awards : आईसीसी ने जून महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड की घोषणा की है. जिसमें महिला और पुरुष दोनों फॉर्मेट में भारत ने बाजी मार ली है. पुरुषों में जसप्रीत बुमाराह को प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

Player Of the Month Award
जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना (IANS PHOTO)

नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह को उनकी परफॉर्मेंस का इनाम मिला है. आईसीसी ने जून महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड की घोषणा की है. जिसमें महिला और पुरुष दोनों अवार्ड में भारत का दबदबा है. जसप्रीत बुमराह को आईसीसी ने जून महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है. उन्होंने इस पुरस्कार के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अफगानिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को पछाड़ दिया.

बुमराह को शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम
जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 मैचों में 15 विकेट हासिल किए. बुमराह ने समय-समय पर टीम के लिए महत्वपूर्ण ओवर डाले और मैच को भारत की झोली में डालने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस पुरस्कार को जीतने के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा 'मुझे जून के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ नामित किए जाने पर खुशी है. यूएसए और वेस्टइंडीज में बिताए कुछ यादगार हफ्तों के बाद यह मेरे लिए विशेष सम्मान की बात है.

इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने कहा 'मैं अपने कप्तान रोहित शर्मा और रहमानुल्लाह गुरबाज को उसी अवधि में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहता हूं और विजेता चुने जाने पर मैं बहुत खुश हूं.

स्मृति मंधाना महिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड
भारत की बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना को महिला क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए चुना गया. स्मृति मंधाना ने अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार 2 शतकीय पारी खेली थी. इसके साथ ही उनके नाम महिला क्रिकेट में भारत के लिए लगातार 2 शतक बनाने का रिकॉर्ड भी हो गया है.

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद, मंधाना ने कहा, 'मुझे जून महीने के लिए ICC महिला खिलाड़ी का नाम दिए जाने पर खुशी है. मुझे लगता है कि टीम ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है, उससे मैं वास्तव में खुश हूं और मुझे वनडे और टेस्ट सीरीज जीतकर हमारे लिए योगदान देने में खुशी हो रही है. 'उम्मीद है कि हम अपना फॉर्म जारी रख पाएंगे, और मैं भारत के लिए मैच जीतने में और भी योगदान दे पाऊंगी.

यह भी पढ़ें : इस बार भी ओलंपिक में नीरज चोपड़ा से गोल्ड की उम्मीद, जानिए उनका अब तक का सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details