नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह को उनकी परफॉर्मेंस का इनाम मिला है. आईसीसी ने जून महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड की घोषणा की है. जिसमें महिला और पुरुष दोनों अवार्ड में भारत का दबदबा है. जसप्रीत बुमराह को आईसीसी ने जून महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है. उन्होंने इस पुरस्कार के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अफगानिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को पछाड़ दिया.
बुमराह को शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम
जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 मैचों में 15 विकेट हासिल किए. बुमराह ने समय-समय पर टीम के लिए महत्वपूर्ण ओवर डाले और मैच को भारत की झोली में डालने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस पुरस्कार को जीतने के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा 'मुझे जून के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ नामित किए जाने पर खुशी है. यूएसए और वेस्टइंडीज में बिताए कुछ यादगार हफ्तों के बाद यह मेरे लिए विशेष सम्मान की बात है.