मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच से बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले ही दिन विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. जिसके बाद कई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आईसीसी से कोहली पर ऐक्शन लेने की मांग कर दी है.
कोहली पर जुर्माना
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली पर सैम कोंस्टास को कंधा मारने के लिए मैच फीस का 20 फीसद जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है. जिसकी ICC ने भी पुष्टि कर दी है.
कोंस्टास ने विराट के टकराने पर क्या कहा?
इन सब के बीच 19 वर्ष के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा कि कोहली गलती से उनसे टकरा गए थे और क्रिकेट में ऐसा होता रहता है. कोंस्टास ने पहले दिन के दूसरे सत्र के दौरान चैनल 7 से बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि हम दोनों पर जज्बात हावी हो गए थे. मुझे समझ में ही नहीं आया, मैं अपने दस्ताने पहन रहा था कि अचानक उनका कंधा मुझसे टकराया. क्रिकेट में यह सब होता रहता है.'
कोंस्टास ने अपने पहले टेस्ट में अर्धशतक बनाया
जब यह सब कुछ हुआ उस समय कोंस्टास 27 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह को दो चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने सिर्फ 52 गेंदों पर अपना पहला टेस्ट अर्धशतक बनाया. भारत के स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा द्वारा एलबीड्ब्ल्यू आउट किए जाने से पहले उन्होंने 65 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े.