घरेलू क्रिकेट से होगी ईशान किशन की वापसी, बुची बाबू टूर्नामेंट में संभाल सकते हैं झारखंड की कमान - Ishan Kishan - ISHAN KISHAN
Buchi Babu Tournament : भारत के स्टार बैटर ईशान किशन बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वो इस घरेलू टूर्नामेंट में बतौर झारखंड के कप्तान खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्ली: ईशान किशन के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई हैं. दरअसल बाएं हाथ के इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज की क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर वापसी होने जा रही है. ईशान 15 अगस्त से शुरू होने वाले बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड की टीम की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे में उनके फैंस एक बार फिर उन्हें एक्शन में देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित होंगे.
बुची बाबू टूर्नामेंट में नजर आएंगे ईशान किशन ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट की माने तो ईशान किशन बुची बाबू टूर्नामेंट में न सिर्फ खेलने वाले हैं, बल्कि वो झारखंड की टीम की कप्तानी करते हुए भी नजर आएंगे. ईशान लाल गेंद से खेलने जाने वाले इस घरेलू टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे, जो तमिलनाडु में खेला जाएगा. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईशान सितंबर में शुरू होने वाली दिलीप ट्रॉफी में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
बीसीसीआई ने ईशान को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया था बाहर आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से ईशान किशन का बीसीसीआई के साथ विवाद चल रहा था, जिसके बाद से उन्हें पहले टीम से बाहर कर दिया गया और इसके बाद उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था. दरअसल ईशान टीम इंडिया के साथ लंबे वक्त से सफर कर रहे थे लेकिन इतनी यात्रा के बाद भी उन्हें प्लेइंग-11 में खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा था. यहां तक की उनको बैठाकर युवा जितेश शर्मा को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दे दिया गया.
इसके बाद ईशान ने बीसीसीआई से आराम मांग और उनकी टीम से ही छुट्टी हो गयी. बीसीसीआई और चयनकर्ता चाहते थे कि ईशान किशन घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लें लेकिन ईशान ने रणजी ट्रॉफी को छोड़कर मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 की तैयारियों को चुना था. अब सूत्रों की मानें तो ईशान ने बीसीसीआई से बात की है और माफी मांग ली है. अब वो भारत के घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे और फिर से टीम इंडिया में वापसी की अपनी राह पक्की करना चाहेंगे.