दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लखनऊ में ईशान, रहाणे और ऋतुराज समेत स्टार क्रिकेटर्स का लगेगा जमावड़ा, जानिए किस दिन पहुचेंगी दोनों टीम - Irani Cup 2024

Irani Cup 2024 : लखनऊ में मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम ईरानी कप का पांच दिवसीय मैच खेलने वाली हैं. इसके लिए दोनों टीमों लखनऊ 27 और 28 सितंबर को पहुंच जाएं. लखनऊ के ईकाना क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा. पढ़िए पूरी खबर...

Ishan Kishan, Ajinkya rahane and Ruturaj Gaikwad
ईशान, रहाणे और ऋतुराज (IAND Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 25, 2024, 5:00 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले का गवाह बनने को तैयार हो रहा है. ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर समेत अन्य खिलाड़ी ईरानी ट्रॉफी मुकाबले में भाग लेने के लिए 27 सितंबर से लखनऊ आना शुरू हो जाएंगे. इसके लिए दोनों टीमों का चयन हो चुका है.

लखनऊ सबसे पहले मुंबई की टीम यहां आएगी. इसके बाद में शेष भारत एकादशी की टीम भी लखनऊ पहुंचेगी. शहर के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में पहली बार हो रहे ईरानी कप की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं. एक अक्टूबर से शुरू होने वाले पांच दिवसीय मुकाबले के लिए मौजूदा रणजी चैंपियन मुंबई के 27 सितंबर को लखनऊ पहुंचने की सूचना है, जबकि शेष भारत की टीम 28 सितंबर को लखनऊ आ जाएगी.

इस मुकाबले के लिए बीसीसीआई की ओर से दोनों टीमों की घोषणा कर दी गई है. ईरानी कप की शुरुआत 1960 में हुई थी और तभी से यह टूर्नामेंट भारतीय क्रिकेट का अभिन्न हिस्सा बना हुआ है. मौजूदा रणजी ट्रॉफी चैंपियन का सामना शेष भारत में हो रहा है. जिसके प्लेयर एक ही टीम में साथ आकर खेलते हैं.

ईरानी ट्रॉफी के लिए दोनों टीमें

मुंबई की टीम:अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अद्धतराव, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनेद खान.

भारत की टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल। रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर.

ये खबर भी पढ़ें :ईरानी कप में कप्तानी करेंगे रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे की टीम से होगा आमना-सामना

ABOUT THE AUTHOR

...view details