लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले का गवाह बनने को तैयार हो रहा है. ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर समेत अन्य खिलाड़ी ईरानी ट्रॉफी मुकाबले में भाग लेने के लिए 27 सितंबर से लखनऊ आना शुरू हो जाएंगे. इसके लिए दोनों टीमों का चयन हो चुका है.
लखनऊ सबसे पहले मुंबई की टीम यहां आएगी. इसके बाद में शेष भारत एकादशी की टीम भी लखनऊ पहुंचेगी. शहर के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में पहली बार हो रहे ईरानी कप की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं. एक अक्टूबर से शुरू होने वाले पांच दिवसीय मुकाबले के लिए मौजूदा रणजी चैंपियन मुंबई के 27 सितंबर को लखनऊ पहुंचने की सूचना है, जबकि शेष भारत की टीम 28 सितंबर को लखनऊ आ जाएगी.
इस मुकाबले के लिए बीसीसीआई की ओर से दोनों टीमों की घोषणा कर दी गई है. ईरानी कप की शुरुआत 1960 में हुई थी और तभी से यह टूर्नामेंट भारतीय क्रिकेट का अभिन्न हिस्सा बना हुआ है. मौजूदा रणजी ट्रॉफी चैंपियन का सामना शेष भारत में हो रहा है. जिसके प्लेयर एक ही टीम में साथ आकर खेलते हैं.