दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानिए आईपीएल नीलामी के टॉप 5 सबसे महंगे बल्लेबाज, 4 भारतीय 1 विदेशी शामिल - IPL AUCTION 2025

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में किन 5 बल्लेबाजों पर सबसे ज्यादा पैसा लुटाया गया है. आइए इस बारे में जानते हैं.

Top five Most expensive batters of IPL 2025 Auction
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी (ANI Photot)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 25, 2024, 7:49 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन पूरा हो चुका है. इस ऑक्शन में कई ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्हें उम्मीद से ज्यादा पैसा मिला और वो आईपीएल 2025 ऑक्शन के सबसे महंगे बल्लेबाज बन गए. इसके साथ ही कुछ बल्लेबाज आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. आज हम आपको आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के 5 सबसे महंगे बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं.

सबसे महंगे बिकने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

1 - ऋषभ पंत : भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत इस नीलामी में 2 करोड़ बेस प्राइज के लिए उतरे थे. उन पर कई फ्रेंचाइजियों ने बड़ी बोली लगाई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने पंत पर बोली लगाई. अंत में 27 करोड़ में लखनऊ की टीम ने पंत को खरीद लिया. इसके साथ ही वो इस नीलामी के और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे पहले बल्लेबाजी बन गए.

2 - श्रेयस अय्यर : टीम इंडिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के विनिंग कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल ऑक्शन 2025 और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे दूसरे खिलाड़ी रहे हैं. अय्यर को पंजाब किंग्स की टीम ने 26.75 करोड़ में उन्हें खरीद लिया. अय्यर के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई.

3 - वेंकटेश अय्यर : भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर पर उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी ने भरोसा जताया और उन्हें आईपीएल 2025 नीलामी में सबसे महंगे तीसरे खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया. अय्यर इसके साथ ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे चौथे क्रिकेटर बन गए हैं. कोलकाता ने अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा और दोबारा से अपने साथ जोड़ लिया.

4 - जोस बटलर : इंग्लैंड के टी20 कप्तान और राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में 7 शतक लगाने वाले स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर पर पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स ने जमकर बोली लगाई. अंत में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 15.75 करोड़ रुपये में खरीदकर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का सबसे महंगा चौथा बल्लेबाज बना दिया.

5 - केएल राहुल : भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2025 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले 5वें बल्लेबाज हैं. राहुल पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई. अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 14 करोड़ रुपए में खरीद लिया.

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, जोस बटलर और केएल राहुल पांच ऐसे बल्लेबाज हैं, जो सबसे महंगे खरीदे गए. इनमें से पंत और अय्यर आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी बन गए.

ये खबर भी पढ़ें :इन 5 विदेशी बल्लेबाजों पर जमकर हुई पैसों की बरसात, जानिए किस टीम ने कितने रुपए में खरीदा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details