नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. दरअसल क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो तेज गेंदबाज जहीर को जल्दी ही मेंटॉर की भूमिका में देख सकते हैं. वो इंडियन प्रीमियर लीग में बतौर मेंटॉर लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ सकते हैं. वो टीम में गौतम गंभीर की खाली पड़ी जगह को भर सकते हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ सकते हैं जहीर खान
दरअसल गौतम गंभीर लंखनऊ सुपर जायंट्स के 2 सीजन के लिए मेंटॉर थे. इसके बाद आईपीएल 2024 में उन्होंने एलएसजी को छोड़कर अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का दामन थाम लिया था. उन्होंने बतौर मेंटॉर टीम को आईपीएल 2024 का विजेता भी बनाया. लेकिन अब लखनऊ की टीम में मेंटॉर की खाली पड़ी जगह को जहीर खान भर सकते हैं. जहीर से एलएससी मेंटॉर बनने के लिए बातचीत कर रही है. ऐसे में सब कुछ ठीक रहा तो जहीर खान आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ सकते हैं.