नई दिल्ली: बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल नीलामी में रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया, क्योंकि वह आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित नीलामी में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने उन्हें 1 करोड़ 10 लाख में खरीदा. इस तरह, 13 वर्षीय वैभव आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.
वैभव सूर्यवंशी पर उम्र को लेकर धोखाधड़ी का आरोप
रिकॉर्ड तोड़ आईपीएल नीलामी के बाद से ही वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आने लगा. उन पर यह आरोप लगाये जाने लगे कि उन्होंने अपनी सही उम्र को छुपाया है और वह 13 साल के नहीं हैं. जिसके बाद उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह एक बार फिर अपने बेटे का बोन टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं.
वैभव सूर्यवंशी के पिता बेटे की उम्र परीक्षण कराने को तैयार
संजीव ने पीटीआई से कहा, "जब वह साढ़े आठ साल का था, तब उसने पहली बार बोन टेस्ट कराया था. वह पहले ही भारत की अंडर-19 टीम के लिए खेल चुका है. हमें किसी से डर नहीं है. वह फिर से उम्र परीक्षण करा सकता है."
सूर्यवंशी की क्रिकेट यात्रा के दौरान परिवार को जिन संघर्षों से गुजरना पड़ा, उस पर विचार करते हुए वैभव के पिता ने कहा कि उन्हें अपनी जमीन तक बेचनी पड़ी. उन्होंने आगे कहा, "यह सिर्फ निवेश नहीं बल्कि यह बड़ा निवेश है. हमने तो अपनी जमीन तक बेच दी लेकिन अभी भी हमारी हालत बेहतर नहीं हुई."
अब पिता की ख्वाहिश है कि उनका बेटा भारत के लिए खेले. हालांकि, वह अभी अंडर-19 और एशिया कप भी खेल रहा है. लेकिन वह चाहते हैं कि बहुत जल्द वह भारत के मुख्य टीम का हिस्सा बने और देश का प्रतिनिधित्व करें.
वैभव सूर्यवंशी के चाचा ने क्या कहा?
वैभव सूर्यवंशी के चाचा राजीव सूर्यवंशी ने आईएएनएस को बताया बताया कि बचपन से ही वैभव सूर्यवंशी में खेल के प्रति जुनून था. 3 वर्ष की उम्र में ही वह बल्ला लेकर भागता था. वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी भी क्रिकेटर रहे हैं. लेकिन बेटे को राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाने के लिए वह दिन रात मेहनत कर रहे हैं और अपने बेटे को हर जरूरत की चीजें मुहैया करा रहे हैं. वैभव में प्रतिभा है और हम सभी को पूरा भरोसा है कि वह एक दिन देश के लिए भी खेलेंगे.