नई दिल्ली: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है, जिसके लिए सभी फ्रेंचाईजी अपने खिलाड़ियों को रिटेन करने की प्रकिया को अंजाम दे रही हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की रिटेंशन पॉलिशी से ऋषभ पंत नाखुश नजर आ रहे हैं. ऐसे में हो सकता है कि पंत दिल्ली की टीम से आईपीएल 2025 के लिए किनारा कर लें.
दिल्ली के साथ रिटेंशन पर फंसा पेंच
क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के शीर्ष रिटेंशन पिक (18 करोड़ रुपये में रिटेंशन) से नाखुश हैं. पंत इससे अधिक पैसा चाहते हैं. तो वहीं डीसी उन्हें अपना कप्तान तो बनाए रखना चाहती है लेकिन उन पर ज्यादा पैसा नही लगाना चाहती है. इस बारे में डीसी फ्रेंचाइजी के सह-मालिक पार्थ जिंदल से भी ऋषभ पंत मुलाकात कर चुके हैं.