नई दिल्ली : भारत के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने आईपीएल 2025 से पहले अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग होने के पीछे के कारण का खुलासा किया है.
केएल राहुल ने क्यों छोड़ा LSG का साथ ?
स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने आईपीएल 2022 से 2024 सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की, जिसमें टीम ने 2022 और 2023 सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई. राहुल ने इस दौरान 1410 रन बनाए, जिससे वह 3 सीजन में टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. लेकिन, लीग के 2025 सीजन से पहले फ़्रैंचाइजी द्वारा उन्हें रिटेन नहीं किया गया. अब राहुल 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाली आगामी आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के दौरान, राहुल एक नई टीम की तलाश करेंगे.
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का साथ छोड़ने और मेगा नीलामी पूल में प्रवेश करने पर राहुल ने बड़ा खुलासा किया है. स्टार स्पोर्ट्स द्वारा उनके 'एक्स' अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक प्रोमो वीडियो में राहुल ने कहा है कि, 'मैं नए सिरे से शुरुआत करना चाहता था. मैं अपने विकल्पों को तलाशना चाहता था और मैं वहां जाकर खेलना चाहता था, जहां मुझे थोड़ी आजादी मिल सके, जहां टीम का माहौल कुछ हल्का हो सके. कभी-कभी आपको दूर जाकर अपने लिए कुछ अच्छा खोजने की जरूरत होती है'.