नई दिल्ली:आईपीएल 2025 के लिए प्लेयर रिटेंशन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है. ऐसे में फैंस के बीच ये जानने की दिलचस्पी काफी बढ़ती जा रही है कि उनकी पसंदीदा टीम किन खिलाड़ियों की रिटेन करने वाली है. आईपीएल 2025 के लिए सभी 10 फ्रेंचाईजी के पास रिटेंशन में 6 खिलाड़ियों की अपने पास रखने का मौका होगा. इस दौरान वो राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
आईपीएल 2024 की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स किन 6 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी. इस बारे में फैंस जानना चाहते हैं. ऐसे में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने बड़ी भविष्यवाणी की है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बता करते हुए केकेआर द्वारा रिटेन किए जाने वाले संभावित 6 खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया है.