नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में कभी विरासत काम नही आती है बल्कि टैलेन्ट ही एक ऐसा रास्ता होता है जो आम खिलाड़ी को खास बनाता है और खास खिलाड़ी के लड़के को आम बना देता है. ऐसी ही एक मिसाल हमें आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में भी देखने को मिली. जब सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिवसीय नीलामी के दौरान शुरू में ना बिकने वाले क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को बाद में मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीद लिया. जबकि बिहार के एक आम से लड़के वैभव सूर्यवंशी पर राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए खर्च कर दिए.
अर्जुन ने जो चार साल में ना कर सके वह वैभव ने एक साल में कर दिया
अर्जुन तेंदुलकर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी यात्रा तब शुरू की जब मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2021 की नीलामी के दौरान उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा. हालांकि, उस वक्त एक चोट ने उन्हें पूरे सीजन से बाहर कर दिया. लेकिन मुंबई इंडियंस ने युवा ऑलराउंडर अर्जुन पर अपना भरोसा जारी रखा और 2022 आईपीएल नीलामी में उन्हें फिर से 30 लाख रुपये में खरीदा और वह उस सीजन में भी डेब्यू नहीं कर सके.
अर्जुन का आईपीएल में डेब्यू 2023 सीज़न में हुआ जब उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला. अर्जुन ने 2023 सीज़न में तीन विकेट लिए और उन्हें 2024 सीज़न के लिए फ़्रैंचाइज़ी ने रिटेन किया. अर्जुन अबतक सिर्फ अपने बेस प्राइस में ही नीलाम हुए हैं.
वही बिहार के समस्तीपुर जिले के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 की नीलामी में इतिहास रच दिया. वह दुनिया की मशहूर क्रिकेट लीग आईपीएल का हिस्सा बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. 13 साल के इस लड़के के लिए राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए खर्च किए. तब से इस खिलाड़ी ने दुनिया भर के क्रिकेट जगत में काफी चर्चा बटोरी है.