नई दिल्ली :रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल ने चेन्नई के खिलाफ अपने शानदार स्पैल से बेंगलुरु को प्लेऑफ में जगह दिलाई. जहां उन्होंने 2 महत्वपूर्ण विकेट के साथ मैच का आखिरी ओवर फेंका जिसमें बेंगलुरु को क्वालीफाई करने के लिए 17 रन की जरूरत थी. पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद उन्होंने शानदार वापसी की और सिर्फ 1 रन दिया.
इस मैच के बाद यश दयाल के पिता को काफी सारी बधाइयां मिल रही है. यश दयाल के पिता ने एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि 'जब आरसीबी ने यश को 5 करोड़ में चुना था, तो मुझे याद है कि किसी ने कहा था कि 'आरसीबी ने पैसे नाली में फेंक दिए'. सभी ने उस दौरान उसको खारिज कर दिया था. उसके बाद उन्होंने बताया कि आज वही लोग मुझे बधाई कॉल और संदेश के जरिए बधाई दे रहे हैं.