जानिए कौन हैं पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज आशुतोष शर्मा, जो छुड़ा रहे हैं गेंदबाजों के छक्के - IPL 2024 - IPL 2024
Punjab kings batter ashutosh sharma: मुंबई के खिलाफ मुल्लांपुर स्टेडियम में 7 छक्के लगाने वाले आशुतोष शर्मा के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली: पंजाब किंग्स के युवा स्टार बल्लेबाज आशुतोष शर्मा के नाम का ढ़का चारों ओर बज रहा है. आशुतोष ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में अपने बल्ले से रनों का अंबार लगा दिया है. उनके छक्के-चौकों को देख लोग उनके दीवाने बनते जा रहे हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने पंजाब किंग्स को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन वो ऐसा करने में नाकाम रहे और अंत में एमआई ने पीबीकेएस के 9 रनों से हरा दिया.
आशुतोष ने खेली ताबड़तोड़ पारी इस मैच में एमआई ने 192 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने एक समय पर 14 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. आशुतोष शर्मा क्रीज पर जब बल्लेबाजी करने के लिए आए तब उनकी टीम की स्थिति बहुत खराब थी. आशुतोष ने इस हालत से टीम को निकाला और ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 7 आतिशी छक्के लगाए. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 2 चौका ही निकला. आशुतोष ने 28 गेंदों पर 217.85 की औसत से 61 रन बनाए.
कोएत्ज़ी ने किया आशुतोष को आउट इस मैच में एक समय आशुतोष ने पंजाब की टीम को जीत की दहलीज पर ला दिया था. पंजाब को जीत के लिए 18 गेंदों में 25 रनों की जरूरत थी. इसके बाद गेराल्ड कोएत्ज़ी 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट कर दिया. इसके बाद टीम के अन्य बल्लेबाज सिर्फ 16 रन ही टीम के लिए जोड़ पाए और मुंबई ने 9 रनों से मैच जीत लिया. इस मैच में आशुतोष की शानदार पारी पंजाब को जीत नहीं दिला पाई लेकिन दर्शकों का दिल जीतने में एक बार फिर कामयाब रही. विरोधी टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या भी उनकी जमकर तारीफ करते हुए दिखे.
कौन है आशुतोष शर्मा आशुतोष शर्मा मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. उनका घर एमपी के रतलाम जिले में हैं. उनकी परवरिश इंदौर में हुई है क्योंकि वो 10 साल की उम्र में ही इंदौर सिफ्ट हो गए थे. आशुतोष ने बतौर बॉल-बॉय और अंपायर भी क्रिकेट के मैदान पर समय बिताया है. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर मध्य प्रदेश के लिए क्रिकेट खेला है. साल 2022 से वो रेलवे के लिए क्रिकेट खलते हैं. उन्होंने अब तक 4 फर्स्ट क्लास, 7 लिस्ट ए और 16 टी20 मुकाबले खेले हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आशुतोष ने 11 गेंदों में फिफ्टी भी लगाई है. वो युवराज सिंह का सबसे तेज फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ चुके हैं. पंजाब ने उन्हें नीलामी में 20 लाख बेस प्राइस में खरीदा था.
आशुतोष शर्मा आईपीएल 2024 के 4 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 156 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 13 छक्के लगाए हैं.