नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इसका आधिकारिक ऐलान एसआरएच की टीम ने कर दिया है. उन्होंने कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में नीलामी में खरीदा था. अब उन्हें टीम की कमान दी गई है. इस बात की जानकारी सोमवार को फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दी है.
कमिंस एडेन मार्कराम से कप्तानी की जिम्मेदारी लेंगे, जिन्होंने सनराइजर ईस्टर्न केप टीम को लगातार दूसरे एसए टी20 लीग खिताब दिलाया है. इसके अलावा वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी शानदार कप्तान कर चुकी है. कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. कमिंस सैम कुरेन को पछाड़कर इंडियन प्रीमियर लीग में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे, जिन्हें आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन उनका रिकॉर्ड ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया क्योंकि उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी और सह-तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये के साथ उन्हें पीछे छोड़ दिया.