शशांक ने GT के जबड़े से छीना मैच, जीत के बाद प्रीति जिंटा का रिएक्शन वायरल, जानिए मैच की खास बातें - Viral Post Of Match - VIRAL POST OF MATCH
पंजाब बनाम गुजरात के बीच गुरुवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब ने जीत हासिल की है. इस मैच में जीत के हीरो शंशाक सिंह रहे हैं. मैच के बाद प्रीति जिंटा ने गिल से भी मुलाकात की है. पढ़ें पूरी खबर...
अहमदाबाद :आईपीएल 2024 का 17वां मुकाबला पंजाब बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने 3 विकेट से जीत हासिल कर ली है. गुजरात के दिए गए 199 रनों के लक्ष्य को पंजाब ने एक गेंद शेष रहते 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसके साथ ही पंजाब की दो जीत हो गई हैं और गुजरात भी 4 मुकाबलों में 2 मैच ही जीत पाई है जबकि दो मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
शुभमन गिल का सीजन के उच्चतम स्कोर पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की तरफ से गिल ने शानदार पारी खेली. गिल ने बेहतरीन प्रदर्श करते हुए 48 गेंदों में 89 रन बनाए. जिसमें 4 छक्के और 6 चौके शामिल हैं. इस सीजन में किसी बल्लेबाज का यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर है इससे पहले रियान पराग ने नाबाद 84 रन की पारी खेली थी. हालांकि, इस सीजन में अब तक शतक देखने को नहीं मिला है. गिल की इस पारी की मदद से गुजरात पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाने में कामयाब हुई
शंशाक सिंह की पारी दूसरी पारी में 200 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की तरफ से शंशाक सिंह ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 29 गेंदों में 4 छक्के और 6 चौको की मदद से 61 रन बनाए. उनके अलावा पंजाब की तरफ से कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका. कप्तान शिखर धवन पहली ही गेंद पर उमेश यादव का शिकार हो गए. उन्होंने 1 रन बनाया.
मैच को दौरान जिंटा का लुक वायरल पंजाब और गुजरात मैच के दौरान प्रीति जिंटा भी मौजूद थी. जिंटा ने टीम को खूब सपोर्ट किया. इस दौरान उनका पंजाब की बल्लेबाजी के दौरान एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें जिंटा खुले बालों के साथ बहुत खूबसूरत लग रही हैं. फैंस सोशल मीडिया पर जिंटा की खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं. पंजाब सीजन में अपना दूसरा मैच जीती है.
गिल से मिली जिंटा पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा मैच के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल से मिली. उसके साथ पंजाब के कप्तान शिखर धवन भी मौजूद थे. इतना ही नहीं तीनों ने एक साथ फोटो भी क्लिक कराई. जो फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस उसको काफी पसंद कर रहे हैं. इससे पहले कोलकाता के मालिक शाहरूख खान ने मैच के बाद दिल्ली के कप्तान पंत को गले लगाया था.