दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैसूर यूनिवर्सिटी पहुंचे शेन वाटसन, RCB फैंस से आखिर क्यों मांगी माफी ? - IPL 2024 - IPL 2024

ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ खिलाड़ी शेन वाटसन मैसूर विश्वविद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने छात्रों को संबोधित किया. इस दौरान बेंगलुरु के इस पूर्व खिलाड़ी ने आरसीबी फैंस से माफी मांगी. पढ़ें पूरी खबर....

Shane watson
चेन्नई में एक सम्मान कार्यक्रम के दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉटसन का स्वागत किया गया फाइल फोटो (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 2:15 PM IST

नई दिल्ली :आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज शेन वॉटसन मंगलवार को मैसूर यूनिवर्सिटी पहुंचे. जहां पहुंचकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने छात्रों को संबोधित किया. विश्वविद्यालय पहुंचने पर वाटसन का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. जब वाटसन मंच पर स्टूडेंट्स को संबोधित करने के लिए पहुंचे तो हॉल में एक अजीब नजारा देखने को मिला जहां छात्र आरसीबी आरसीबी चिल्लाने लगे. इसके बाद वाटसन ने मुस्कुराने लगे और चुप होकर सुनते रहे.

शेन वाटसन ने माइक पकड़ने के बाद सबसे पहले आरसीबी फैंस से 2016 फाइनल मुकाबले के लिए माफी मांगी. शेन वाटसन ने कहा कि सबसे पहले मैं आरसीबी फैंस से 2016 में खेले गए फाइनल मुकाबले के लिए माफी मांगता हूं क्योंकि हम वह मुकाबला नहीं जीत पाए थे. बता दें कि आरसीबी और हैदराबाद के बीच 2016 में फाइनल मुकाबला खेला गया था और वह मुकाबला हैदराबाद ने जीतकर पहला आईपीएल खिताब जीता था.

उस साल शेन वॉटसन बेंगलुरु के खिलाड़ी थे और उन्होंने 9 गेंदों में 11 रन बनाए थे. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 207 रन का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में आरसीबी 200 रन ही बना पाई थी और अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने से चूक गई थी. बस उसी के लिए वाटसन ने फैंस से माफी मांगी है.

शेन वाटसन फिलहाल स्टार स्पोर्ट्स के लिए आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं. पिछले साल तक वह चेन्नई के लिए खेल रहे थे. हालांकि, वाटसन ने कई टीमों के लिए आईपीएल खेला है जिसमें राजस्थान भी शामिल है. वाटसन ने कईं सीजन राजस्थान के लिए क्रिकेट खेला है और कप्तानी भी की है. उनकी कप्तानी में टीम एक बार भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई.

यह भी पढ़ें : दोस्त कोहली को सपोर्ट करने भारत पहुंचे एबी डिविलियर्स, राजस्थान के खिलाफ सतर्क रहेगी RCB

ABOUT THE AUTHOR

...view details