नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में अंपायरिंग पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय रहा है. राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जा रहे एलिमिनेटर में ऐसा ही एक अंपायर का विवादित फैसला देखने को मिला, जिसके विरोध में आरआर के मुख्य कोच कुमार संगकारा अंपायर के संदिग्ध फैसले के पर भड़के गए. इसके बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां वो मैदान के बाहर अंपायर से शिकायत करते हुए नजर आ रहे हैं.
क्या था पूरा मामला
इस आरआर ने टॉस जीतकर आरसीबी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. जब आरसीबी बल्लेबाजी कर रही थी तब 14वें ओवर में ये घटना हुई. राजस्थान के तेज गेंदबाज अवेश खान ने सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को बैक-ऑफ-लेंथ गेंद फेंकी, जिस पर बल्लेबाज गेंद की लाइन से चूक गया और गेंद उनके पैड पर लगी. इसके बाद उन्हें एलबीडब्ल्यू की अपील पर अंपायर ने तुरंत उठ दे दिया गया. इसके बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने डीआरएस ले लिया. इसके बाद निर्णय ऊपर भेजा गया और अल्ट्राएज ने दिखाया कि जैसे ही गेंद बैट के पास से गुजरी तो एक स्पाइक हुई जिसके परिणामस्वरूप निर्णय बदल दिया गया