IPL 2024 : मुंबई की लगातार तीसरी हार, फैन को देखकर डर गए रोहित, जानिए मैच की खास बातें - RR vs MI
आईपीएल 2024 का 14वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार जीत हासिल की है. मुंबई को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. पढ़ें पूरी खबर....
मुंबई :मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले में राजस्थान रॉयल ने शानदार जीत हासिल की है. राजस्थान की इस सीजन में यह लगातार तीसरी है और इसके साथ ही संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. मुंबई इंडियंस को इस सीजन में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई की शुरुआत इस आईपीएल में अच्छी नहीं रही है.
MI के टॉप 3 बल्लेबाजों की गोल्डन डक राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम की बेहद खराब शुरुआत रही. पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 0 पर आउट हुए. उसके बाद अगली ही गेंद पर नमन धीर को बोल्ट ने पवेलियन भेज दिया. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए ब्रेविस भी 0 के स्कोर पर चलते बने. तीनों बल्लेबाज मुंबई के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज थे.
फैन को देखकर डर गए रोहित मैदान में एक फैन सुरक्षा को फांदकर मैदान पर रोहित शर्मा से मिलने पहुंच गया. जब वह रोहित शर्मा के पास पहुंचा तब उसे देखकर रोहित शर्मा डर गए उसके बाद वह रोहित शर्मा से गले मिले. वहीं पास में खड़े ईशान किशन से भी वह गले मिला. इससे पहले भी कईं बार फैन ऐसा कर चुके हैं कि वह बीच मैच में मैदान में कूदकर अपने फेवरेट खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे.
ट्रेंट बोल्ट बने प्लेयर ऑफ द मैच राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस मुकाबले में उन्होंने पहले ओवर में 2 विकेट और अपने दूसरे ओवर में उन्होंने एक विकेट झटक लिए. बोल्ट ने अपने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकट झटके. सीजन के पहले मुकाबले में भी बोल्ट ने शानदार 2 विकेट झटकी थी. बोल्ट तीन विकेट के साथ ही आईपीएल के पहले ओवर में 25 विकेट हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
रियान पराग को मिली ऑरेंज कैप इस सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे रियान पराग ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने तीसरे मुकाबले में नाबाद 54 रन बनाए. इससे पहले उन्होंने नाबाद 84 रन की पारी खेली थी. लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 43 रन बनाए थे. कुल मिलाकर 3 मैचों में उनके नाम 181 रन हो गए हैं विराट कोहली के नाम भी इस सीजन में 81 रन हैं.