मुंबई : आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया. उस समय से ही मुंबई इंडियंस के फैंस दो खेमों में बंट गए हैं. लगातार दो हार के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर फैंस से लेकर एक्सपर्ट तक सभी सवाल उठा रहे हैं. वहीं, रोहित जहां फिर जा रहे हैं, फैंस का पूरा सपोर्ट उन्हें मिल रहा है. रोहित शर्मा के प्रति फैंस की दिवानगी पिछले कुछ समय और अधिक हो गई है. हिटमैन पहला होम गेम खेलने के लिए शुक्रवार को मुंबई पहुंचे.
एयरपोर्ट पहुंचे हिटमैन का जोरदार स्वागत
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पहले होम गेम से पहले रोहित शर्मा आज मुंबई पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ. मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल एक्स एकाउंट से 'देखो वो आ गया' कैप्शन के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फैंस रोहित-रोहित चिल्लाते हुए नजर आ रहे है. फैंस - 'आई लव यू रो' , 'ऑल द बेस्ट रोहित' भी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. रोहित भी अपने सभी फैंस का हाथ उठाकर अभिवादन स्वीकार करते हुए नजर आ रहे हैं. रोहित एयरपोर्ट में कुल लुक में स्पॉट हुए हैं.