दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रियान पराग ने मुश्किल दौर की सुनाई कहानी, बोले- विराट कोहली ने मेरी मदद की - IPL 2024 - IPL 2024

राजस्थान रॉयल के लिए इस साल कमाल का प्रदर्शन कर रहे रियान पराग ने विराट कोहली पर बड़ी बात बोली है. उन्होंने बताया कि मुश्किल दौर में विराट कोहली ने उनकी मदद की है. पढ़ें पूरी खबर....

रियान पराग
रियान पराग

By IANS

Published : Apr 23, 2024, 11:13 AM IST

नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग इस सीजन में शीर्ष फॉर्म में हैं. टूर्नामेंट में अब तक सात मैचों में रियान 318 रन बना चुके हैं और इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग के लिए बीते कुछ सीजन काफी खराब रहे। हालांकि, उनकी टीम ने उनका साथ नहीं छोड़ा और कड़ी आलोचना के बावजूद आरआर ने इस खिलाड़ी को सपोर्ट किया, जिसका लाभ उन्हें आईपीएल 2024 में हो रहा है.

पिछले दो सीजन खराब फॉर्म के कारण रियान पराग को सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था, लेकिन रियान ने हार नहीं मानी. इस बुरे दौर से बाहर आने में उनकी मदद विराट कोहली ने की, जिसका खुलासा खुद इस पराग ने किया.

रियान ने कहा, 'मेरे दूसरे वर्ष में, मैं आईपीएल में बुरे दौर से गुजर रहा था. मैंने विराट कोहली से सलाह ली. मैंने उनसे पूछा कि इस दौर से कैसे निकला जाए और वह ऐसी परिस्थितियों को कैसे संभालते थे. मुझे उनके अनुभव से काफी मदद मिली. उन्होंने मेरे साथ 10-15 मिनट तक बात की और मेरे साथ कुछ बातें साझा की. मुझे लगता है कि इससे मुझे काफी मदद मिली.

'मैंने हमेशा खुद को एक ऑलराउंडर माना है. जो मैंने घरेलू सीजन में किया था मैं बस वही आईपीएल में करने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे जितने भी मौके मिलते हैं, मैं उन्हें भुनाने में पूरी ताकत लगा देता हूं.

श्रीलंका के महान खिलाड़ी कुमार संगकारा के साथ काम करने पर उन्होंने कहा, 'वह एक अद्भुत कोच हैं. मैं जानता हूं कि उनकी अपनी रणनीति है, लेकिन वह अपने खिलाड़ियों को खुद को अभिव्यक्त करने देते हैं. उनका मानना है कि आप वही करें जो आप चाहते हैं, टीम के साथ चर्चा करें, योजना के साथ तालमेल बिठाएं और खुद को अभिव्यक्त करें.

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या लगातार फ्लॉप, फॉर्म में लौटे जायसवाल, मुंबई की प्लेऑफ की राह मुश्किल, जानिए मैच की खास बातें

ABOUT THE AUTHOR

...view details