नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आज दोपहर 3.30 बजे से मैच खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो केकेआर के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह के साथ बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान कोहली रिंकू को अपने द्वारा पिछले मैच में दिए गए गिफ्ट के बारे में बात कर रहे हैं.
WATCH: रिंकू सिंह ने तोड़ा विराट कोहली का गिफ्ट, दोबारा मांगने पर पड़ी लताड़ - IPL 2024 - IPL 2024
Rinku Singh and Virat Kohli: केकेआर के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह आरसीबी के स्टार बैटर विराट कोहली के साथ अपने गिफ्ट को लेकर बातचीत करते हुए नजर आए. पढ़िए पूरी खबर...
Published : Apr 21, 2024, 12:46 PM IST
रिंकू से टूटा कोहली का बैट
दरअसल रिंकू सिंह को विराट कोहली ने पिछली बार जब इन दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया था, उस समय एक बैट गिफ्ट किया था. उसको लेकर ही इस वीडियो में दोनों बातें करते हुए नजर आ रहे हैं. रिंकू वीडियो में कोहली को बताते हैं कि मेरा बैट टूट गया है, इस पर कोहली कहते हैं मेरा बैट टूटा. रिंकू कहते हैं हां, फिर विराट पूछते हैं कहां से टूटा, तो रिंकू बताते हैं कि बल्ले के नीचले हिस्से से बैट टूटा है. इस बात को सुनकर कोहली हैरान रह जाते हैं और उसने अपने दोनों बल्ले लेकर आगे जाने लगते हैं. इस दौरान कोहली कहते हैं पिछले ही मैच में तो बैट दिया था. अब क्या फिर से बैट गिफ्ट करूं.
आपको बता दें कि विराट कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. उन्होंने 7 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 361 रन बना चुका है. रिंकू सिंह के नाम 6 मैचों में 83 रन हैं और उन्हें ज्यादा मैच खेलने का अब तक मौका नहीं मिला है. अब आज होने वाले मैच में दोनों बल्लेबाज को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा.