बेंगलुरु : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) शुक्रवार को आईपीएल 2024 के 10वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की मेजबानी करेगा. दोनों टीमें सीजन के अपने-अपने शुरुआती मैच जीत चुकी हैं. आरसीबी पहले ही पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज कर चुकी है और अंक तालिका में खुद को आगे बढ़ाने के लिए लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहती है. केकेआर ने आईपीेएल 2024 का अपना पहला मैच घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीता.
दोनों टीमें टूर्नामेंट में 32 मैचों में एक-दूसरे के सामने आई हैं, जिसमें केकेआर का पलड़ा भारी रहा है. अपने पिछले पांच मुकाबलों में भी, कोलकाता ने आरसीबी के खिलाफ पांच में से चार मैच जीतकर एक प्रमुख रिकॉर्ड बनाए रखा है. आरसीबी बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीत अब तक 32 मैच खेले गए हैं जिसमें 14 मैचों में रॉयस चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत हासिल की है जबकि कोलकाता नो 18 मैचों में जीत हासिल की है.
आज जब दोनों टीमें बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने उतरेंगी तो दोनों का इरादा जीत का होगा. फैंस की निगाहें विराट कोहली पर होगी वहीं केकेआर की तरफ से श्रेयस अय्यर पर भी काफी निगाहें होगी. आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क से भी कोलकाता के फैंस को काफी उम्मीदें होगी. पिछले मुकाबले में उनकी काफी पिटाई देखने को मिली थी.