नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में आज यानि 1 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुछ ही देर में धमाकेदार टक्कर होने वाली है. इस मैच में राजस्थान के अनुभवी बल्लेबाज जोस बटलर से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें होने वाली हैं. बटलर ने आईपीएल में मुंबई के खिलाफ अपने बल्ले से जमकर रन उगले हैं. बटलर मुंबई की टीम के खिलाफ अब तक 9 पारियों में 1 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 485 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152 और एवरेज 69.2 का रहा है.
राजस्थान का ये विस्फोटक बल्लेबाज मुंबई के खिलाफ वानखेड़े में कर सकता है कमाल - IPL 2024 - IPL 2024
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर अब से कुछ ही देर में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 14वें मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाली है. इस मैच में राजस्थान के इस बल्लेबाज के पास धमाल मचाने का मौका होगा.
Published : Apr 1, 2024, 4:35 PM IST
|Updated : Apr 1, 2024, 4:51 PM IST
बटलर मुंबई के खिलाफ मचा सकते हैं धमाल
इस मैच में बटलर के पास मौका होगा कि वो मुंबई के खिलाफ एक बार फिर अपने बल्ले से रनों का अंबार लगा दे. बटलर एमआई के खिलाफ अपने 500 आईपीएल रन भी इस मैच में पूरे कर सकते हैं. उन्हें अपने 500 रन पूरे करने के लिए केवल 15 रनों की जरूरत है. वो मुंबई के खिलाफ अब तक 485 रन बना चुके हैं और 15 रन बनाते ही ये मुकाम हासिल कर लेंगे.
जोस बटलर आईपीएल 2024 के 2 मैचों में केवल 22 रन बना पाए हैं. अब मुंबई के खिलाफ वानखेड़े में होने वाले आईपीएल 2024 के 14वें मैच में बटलर के पास फॉर्म में वापस आने का मौका होगा. उनके रंग में लौटते ही राजस्थान रॉयल्स की टीम काफी बड़ा टोटल आसानी से बना सकती है. हार्दिक पांडया की कप्तानी में मुंबई को अब तक खेले गए 2 मैचों में जीत नसीब नहीं हुई है. ऐसे में बटलर धमाकेदार पारी खेली उसे एक बार फिर हार का स्वाद चखाने में बड़ा योगदान दे सकते हैं.