दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आरसीबी-चेन्नई के बीच आखिरी मैच में बारिश की संभावना, ऐसा हुआ तो इस टीम का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल - IPL 2024 - IPL 2024

गुजरात बनाम केकेआर के बीच सोमवार को बारिश की वजह से मुकाबला नहीं खेला गया. जिसकी वजह से गुजरात को प्लेऑफ की उम्मीदों से हाथ धोना पड़ा है. अब बेंगलुरु के लिए प्लेऑफ की उम्मीदों के भी झटका लग सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

IPL 2024 RCB Vs CSK
विराट कोहली धोनी के साथ बारिश से बाधित मैच की फाइल फोटो (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 14, 2024, 12:58 PM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 के लिए प्लेऑफ का गणित तो वैसे ही काफी उलझा हुआ है और सभी फैंस अपनी टीम को को प्लेऑफ में देखना चाहते हैं. कोलकाता पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है और अभी तीन टीमों का और इंतजार है. बेंगलुरु और चेन्नई के प्लेऑफ में पहुंचनी की उम्मीदें भी बरकरार हैं. लेकिन इन उम्मीदों के बारिश से झटका लग सकता है.

आरसीबी और चेन्नई 18 मई को आपस में अपना सीजन का आखिरी मुकाबला खेलेंगी. चेन्नई और बेंगलुरु की प्लेऑफ की उम्मीदें इसी मैच पर निर्भर हैं. और इस मुकाबले में बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक ने अलर्ट किया है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले को बारिश बाधित कर सकती है. ऐसे में फैंस की चिंता बढ़ गई है क्योंकि इस वजह से उनकी फेवरेट टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है.

बता दें कि सोमवार को कोलकाता और गुजरात के बीच मुकाबला बिना मैच खेले रद्द हो गया. जिससे दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिया गया है जिसकी वजह से गुजरात की रही सही उम्मीदें मैच रद्द होने के साथ ही समाप्त हो गई. बेंगलुरु फिलहाल 6 मैच जीतकर 12 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है. अगर यह मैच रद्द होता है तो उसके 13 अंक ही हो पाएंगे. जो कि उसके प्लेऑफ से बाहर करने के लिए काफी है. वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के 15 अंक हो जाएंगे जिससे लखनऊ क्वालिफाई भी कर सकती है अगर एक मैच हार गई लखनऊ तो संभव है कि चेन्नई क्वालिफाई कर जाएगी.

यह भी पढ़ें : KKR को फाइनल के लिए मिलेंगे दो मौके, गुजरात प्लेऑफ की रेस से बाहर, जानिए बेंगलुरु कैसे करेगी क्वालिफाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details