दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश, हारने वाली टीम भी होगी मालामाल - IPL 2024 Prize Money - IPL 2024 PRIZE MONEY

IPL 2024 Prize Money : आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी उस टीम पर जमकर पैसों की बरसात होगी. वहीं, हारने वाली टीम को भी अच्छी रकम दी जाएगी. पढ़ें पूरी खबर....

IPL 2024 Prize Money
आईपीएल ट्रॉफी (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 26, 2024, 6:33 PM IST

नई दिल्ली :दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग का आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम पर पैसों की जमकर बरसात होने वाली है. वहीं, हारने वाली टीम भी खूब मालामाल होगी, लेकिन उस फ्रेंचाइजी की कैबिनेट में ट्रॉफी नहीं सजेगी. इस सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाली केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में पहुंची है. ऐसे में दोनों जब खेलने उतरेगी तो दोनों का इरादा जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम करने का होगा.

इस साल आईपीएल में दी जाने वाली ओवरऑल राशि में बढ़ोतरी हुई है. फाइनल में पहुंची केकेआर और हैदराबाद में से जो भी टीम चैंपियन बनेगी उसको ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपये की राशी दी जाएगी. वहीं, उपविजेता टीम को 12.5 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसके अलावा इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों को अलग-अलग पुरस्कार राशि दी जाएगी.

इस साल आईपीएल 2024 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को 20 लाख रुपये, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप होल्डर को 15-15 लाख रुपये की इनाम राशि दी जाएगी. इसके अलावा गेम चेंजर ऑफ द टूर्नामेंट को 12 लाख वहीं, सुपर स्ट्राइकर को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे. बता दें कि, ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली का सबसे ऊपर है और उन्हीं के ऑरेंज कैप होल्डर बनने की उम्मीद है. क्योंकि, फाइनल में ऐसा कोई भी टीम नहीं पहुंची जिसके खिलाड़ी उनके रिकॉर्ड के आस-पास हों. इसके अलावा, हर्षल पटेल पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं.

राजस्थान और बेंगलुरु को भी मिलेंगे करोड़ों रुपये
टूर्नामेंट में प्लेऑफ में पहुंचने वाली अन्य दो टीमों को भी मोटी रकम दी जाएगी. तीसरे स्थान पर रहने वाली राजस्थान रॉयल्स को 7 करोड़ रुपये वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6.5 करोड़ रुपये की इनाम राशी दी जाएगी.

16 सालों में 4 गुणा बढ़ी प्राइज मनी
आईपीएल के पहले संस्करण 2008 में प्राइज मनी सिर्फ 4.8 करोड़ थी, उसके बाद 2010 में इस राशि को बढ़ाकर 10 करोड़ कर दिया गया. 2014 में इस राशि को फिर से बढ़ाया गया और 15 करोड़ रुपये किया गया. 2014 के बाद 2018 में एक बार फिर प्राइज मनी को बढ़ाया गया और यह बढ़कर 2008 की 4 गुणा 20 करोड़ रुपये हो गई. जो अभी तक विजेता के लिए 20 करोड़ रुपये है जबकि, उपविजेता और अन्य टॉप परफॉर्मर के लिए इस राशि को बढ़ाया गया है.

यह भी पढ़ें : आईपीएल फाइनल से पहले दोनों कप्तानों में छिड़ी जुबानी जंग, एक दूसरे पर छोड़े शब्दों के बाण

ABOUT THE AUTHOR

...view details