प्लेऑफ मैचों के लिए आज से मिलेंगे ऑनलाइन टिकट, Rupay कार्ड धारक को विशेष छूट - IPL 2024 - IPL 2024
आईपीएल 2024 का प्लेऑफ का गणित वैसे तो काफी रोमांचक हो गया है और अभी तक कोलकाता को छोड़कर कोई भी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है. लेकिन आज से प्लेऑफ के लिए टिकट भी बुक कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :आईपीएल के हाईवोल्टेज प्लेऑफ मुकाबले देखने को इच्छुक हैं तो आपके पास टिकट बुक करने का सबसे अच्छा मौका है.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को घोषणा की कि आईपीएल 2024 प्लेऑफ के टिकट 14 मई से लाइव होंगे. आज 6 बजे से फाइनल मुकाबले को छोड़कर सभी प्लेऑफ मुकाबलों के लिए टिकट खरीद सकते हैं.
आईपीएल 2024 प्लेऑफ का पहला क्वालिफायर-1 मुकाबला 21 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा. 22 मई को एलिमिनेटर मुकाबला होगा. उसके बाद दूसरा क्वालीफायर मैच 24 मई को खेला जाएगा. फाइनल मैच 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा.
'बीसीसीआई के अनुसार टाटा आईपीएल 2024 के प्लेऑफ चरण के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री आज से शुरू होगी. पेटीएम टिकट बुकिंग के लिए बीसीसीआई की अधिकारिक एजेंसी है.
क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 के लिए टिकट बुक करने के लिए मंगलवार (14 मई) से टिकट खरीद सकते हैं. लेकिन आज सिर्फ रुपे कार्ड होल्डर ही टिकट बुक कर सकते हैं. नॉन रुपे कार्ड होल्डर वाले फैंस 15 मई से अपना टिकट बुक कर सकते हैं. फाइनल के लिए टिकट बुक करने के लिए रुपये कार्ड होल्डर वाले फैंस 20 मई को टिकट बुक कर सकेंगे वहीं, नॉन रुपेय कार्ड होल्डर वाले लोग 21 मई से टिकट बुक कर सकेंगे.
बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. कोलकाता के साथ पहले क्वालिफायर कौन होगा यह अभी तक तय नहीं हुआ है. यह तय है कि वह राजस्थान और हैदराबाद में से ही होगी. उसके बाद तीसरे और चौथे नंबर पर हैदराबाद के रहने की उम्मीद है . हालांकि, अभी तक क्वालिफाई नहीं हुआ है. चौथे नंबर की टीम के लिए सबसे ज्यादा माथापच्ची है क्योंकि इसके लिए कईं टीमें रेस में हैं.