नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं. पांड्या ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर उनकी जगह टीम में हासिल की है. हार्दिक की कप्तानी में मुंबई की टीम ने तीन मैच खेले हैं और उन्हें तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस के फैंस हार्दिक को बतौर कप्तान पूरी तरह से अपना नहीं पाए हैं. रोहित की जगह पर कप्तानी संभालने के चलते पांड्या की जमकर ट्रोलिंग हो रही है. फैंस मैदान पर कई बार उनकी लिए जमकर हूटिंग करते हुए भी नजर आए हैं.
भगवान की शरण में पहुंचे हार्दिक
एमआई के निराशाजनक प्रदर्शन और फैंस से स्पोर्ट न मिलने के बाद हार्दिक पांड्या भगवान की शरण में चले गए हैं. हार्दिक मंदिर में जमकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं और हार के इस सिलसिले को तोड़ने के लिए भगवान से मन्नत मांग रहे है. हार्दिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो एएनआई द्वारा एक्स पर पोस्ट किया गया है.