नई दिल्ली:इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर खत्म हो चुका है. सीएसके के पूर्व कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को आईपीएल 2024 में सभी वेन्यू पर फैंस की ओर से काफी ज्यादा प्यार मिला. लेकिन सीएसके की टीम इस सीजन प्लेऑफ से बाहर हो गई है. आरसीबी ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीएसके को 27 रनों से हराकर खुद प्लेऑफ में चौथी टीम के रूप में जगह बना ली है. इसके साथ ही चेन्नई का आईपीएल 2024 का सफर खत्म हो गया है.
एमएस धोनी पहुंचे अपने घर
ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स स्टार खिलाड़ी एमएस धोनी बेंगलुरु रांची पहुंच चुके हैं. धोनी अब अपने घर पहुंच चुके हैं क्योंकि उनकी टीम का सफर आईपीएल 2024 के 14 मैचो में 7 जीत और 7 हार के साथ 14 अंकों पर खत्म हो गया है. धोनी से आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में फैंस को सीएसके को जीत दिलाने की उम्मीद थी लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए और जब टीम को प्लेऑफ में पहुंचे के लिए 5 गेंदों में 11 रनों की जरूरत थी तब धोनी यश दयाल का शिकार बने गए. धोनी ने नंबर आठवें पर बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 25 रन की पारी खेली. धोनी के आउट होते ही सीएसके मैच हार बैठी और आरसीबी ने प्लेऑफ में जगह बना ली.