नई दिल्ली :आईपीएल के इस सीजन में अब तक 54 मैच खेले जा चुके हैं. मुंबई-पंजाब जैसी कुछ टीमों की तो प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना कम हो गई है वहीं कुछ टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं. वहीं ऑरेंज कैप की रेस में सुनील नारायण का नाम भी जुड़ गया है जिन्होंने लखनऊ के खिलाफ अतिशी पारी खेली थी.
प्वाइंट्स टेबल की जंग हुई रोमांचक
कोलकाता नाइटराइडर्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को रविवार को 98 रन से मात दी. इस जीत के साथ ही वह 16 अंको के साथ टॉप पर पहुंच गया वहीं, राजस्थान रॉयल्स भी 8 जीत और 16 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है. कोलकाता को बेहतर रन रेट का फायदा मिला है. इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स पंजाब से जीत के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गई है चेन्नई ने 11 मुकाबलों में से 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं उसके साथ हैदराबाद ने भी 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है.
जो चौथे नंबर पर है. इसके अलावा लखनऊ ने भी 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है जो पांचवे स्थान पर है. दिल्ली 5 जीत के साथ छठे नंबर है. अगर राजस्थान बनाम दिल्ली मुकाबले में दिल्ली जीत जाती है तो उसकी भी 6 जीत हो जाएगी और प्लेऑफ के लिए बाकी दोनों टीमों की जंग रोमांचक हो जाएगी. फिलहाल प्लेऑफ के लिए चेन्नई, हैदराबाद और लखनऊ के बीच जंग जारी है. अगर आज हैदराबाद जीतती है तो वह तीसरे स्थान पर आ जाएगी और हारती है तो फिर लखनऊ के साथ चेन्नई को भी फायदा होगा.