दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची KKR, सुनील नारायण बने सिक्सर किंग, विराट की बादशाहत कायम - IPL 2024 - IPL 2024

आईपीएल 2024 में जैसे-जैसे मैच होते जा रहे हैं वैसे ही प्वाइंट्स टेबल में प्लेऑफ के लिए तीसरे और चौथे स्थानव की जंग रोचक होती जा रही है. कोलकाता नाइट राइडर्स रविवार को मुकाबला जीतकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. पढ़ें पूरी खबर..

IPL 2024 Point Table
सुनील नारायण और विराट कोहली (आईएएनएस फोटो)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 6, 2024, 12:26 PM IST

नई दिल्ली :आईपीएल के इस सीजन में अब तक 54 मैच खेले जा चुके हैं. मुंबई-पंजाब जैसी कुछ टीमों की तो प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना कम हो गई है वहीं कुछ टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं. वहीं ऑरेंज कैप की रेस में सुनील नारायण का नाम भी जुड़ गया है जिन्होंने लखनऊ के खिलाफ अतिशी पारी खेली थी.

प्वाइंट्स टेबल की जंग हुई रोमांचक
कोलकाता नाइटराइडर्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को रविवार को 98 रन से मात दी. इस जीत के साथ ही वह 16 अंको के साथ टॉप पर पहुंच गया वहीं, राजस्थान रॉयल्स भी 8 जीत और 16 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है. कोलकाता को बेहतर रन रेट का फायदा मिला है. इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स पंजाब से जीत के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गई है चेन्नई ने 11 मुकाबलों में से 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं उसके साथ हैदराबाद ने भी 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है.

जो चौथे नंबर पर है. इसके अलावा लखनऊ ने भी 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है जो पांचवे स्थान पर है. दिल्ली 5 जीत के साथ छठे नंबर है. अगर राजस्थान बनाम दिल्ली मुकाबले में दिल्ली जीत जाती है तो उसकी भी 6 जीत हो जाएगी और प्लेऑफ के लिए बाकी दोनों टीमों की जंग रोमांचक हो जाएगी. फिलहाल प्लेऑफ के लिए चेन्नई, हैदराबाद और लखनऊ के बीच जंग जारी है. अगर आज हैदराबाद जीतती है तो वह तीसरे स्थान पर आ जाएगी और हारती है तो फिर लखनऊ के साथ चेन्नई को भी फायदा होगा.

सुनील नरेन बने सिक्सर किंग
सुनील नरेन ने इस सीजन में कईं आतिशि पारियां खेली है. रविवार को लखनऊ के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ 82 रन की पारी खेली. इसके बाद वह सिक्सर किंग हो गए हैं. उन्होंने इस सीजन में 32 छक्के लगाकर हेनरिक क्लासेन को पीछे छोड़ दिया है. जो 31 छक्को के साथ टॉप पर हैं. वही, अभिषेक शर्मा 28 छक्को के साथ तीसरे नंबर पर है.

विराट कोहली से 1 रन दूर गायकवाड़
आईपीएल के इस सीजन में अब तक विराट कोहली ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से वह अब तक ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर हैं. उनके बाद चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं जिन्होंने 541 रन बनाए हैं वह विराट कोहली से मात्र 1 रन दूर हैं. विराट कोहली ने सीजन में अब तक 542 रन बनाए हैं. वहीं, सुनील नारायण इस सीजन में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं जिन्होंने 461 रन बनाए हैं.

हर्षल पटेल के पास है पर्पल कैप
पंजाब किंग्स के गेंदबाज हर्षल पटेल 17 विकेट के साथ पर्पल कैप होल्डर हैं उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल की है. इसके बाद मुंबई के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है जिनके नाम भी 17 विकेट हैं.

यह भी पढ़ें : टी20 विश्व कप पर टेरर अटैक का खतरा, वेस्टइंडीज की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details