गंभीर का आक्रमक सेलिब्रेशन, काव्या मारन का रिएक्शन, शाहरुख खान का सिग्नेचर पोज, देखिए मैच के टॉप मोमेंट्स - IPL 2024 - IPL 2024
KKR Quakify For Final 2024 : कोलकाता बनाम हैदराबाद के बीच मंगलवार को खेले गए क्वालिफायर मुकाबले में केकेआर ने 9 विकेट से जीत दर्ज की. इस हाईवोल्टेज मुकाबले के काफी सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. पढ़ें पूरी खबर...
कोलकाता बनाम हैदराबाद के बीच मैच को दौरान के फोटो (IANS PHOTOS)
नई दिल्ली :आईपीएल 2024 में मंगलवार को क्वालिफायर-1 मुकाबला खेला गया. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में कोलकाता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को 8 विकेट से रौंद दिया. इस मुकाबले में हैदराबाद ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही निराशाजनक प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 159 रन बनाए जिसको कोलकाता ने 13.4 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया.
मैच के टॉप परफॉर्मर
स्टार्क का लाजवाब प्रदर्शन हैदराबाद बनाम कोलकाता मैच में मिचेल स्टार्क ने लाजवाब प्रदर्शन किया. आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क का सीजन शुरुआत में कुछ अच्छा नहीं रहा था और उनकी जमकर पिटाई हुई थी. अब क्वालिफायर मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इसके अलावा श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने इस मुकाबले में लक्ष्य के पीछा करते हुए अर्धशतक बनाए.
SRH को त्रिपाठी ने सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया हैदराबाद जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उसका टॉप ऑर्डर शुरुआती ओवर में ही बिखर गया. ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा क्लासेन, रेड्डी सभी 10 से कम स्कोर पर पवेलियन लौट गए. लेकिन राहुल त्रिपाठी ने 35 गेंदों में अर्धशतक लगाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि, वह आउट होने के बाद काफी निराश दिखे और आउट होकर काफी देर तक स्टेयर्स पर बैठे रहे.
मैच के वायरल मोमेंट्स
जीत के बाद गंभीर का AGGRESSION वायरल कोलकाता ने जैसे ही हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल कर फाइनल का टिकट कटाया वैसे ही गंभीर का रिएक्शन देखने लायक था. गौतम गंभीर की मेंंटोरशिप में केकेआर ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचा दिया. जीत के बाद उनके सेलिब्रेशन की एक फोटो काफी वायरल हो रही है जिसमें वह काफी आक्रमक दिखाई दे रहे हैं.
पिचिंग आउटसाइड पर काव्या मारन का रिएक्शन वायरल मैच में हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन का एक रिएक्शन भी काफी वायरल हुआ. कोलकाती की बल्लेबाजी के वक्त एक गेंद एलबीडबल्यू के लिए आधी पिच पर थी और थोड़ी पिच के बाहर. इस पर काव्या मारन का रिएक्शन देखने लायक था उनको यकीन ही नहीं हो रहा था कि यह पिचिंग आउटसाइड है.
शाहरुख ने अहमदाबाद को किया थैंक्स कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक शाहरुख खान ने मैच के बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में घूम कर फैंस को थैंक्स बोला और अभिवादन किया. इस बीच उनके साथ बेटा अब्राहम और बेटी सुहाना भी मौजूद रही. इतना ही नहीं, शाहरुख खान ने अपने मशहूर सिग्नेचर पोज से फैंस का समां बांधा.
गंभीर से गले मिले शाहरुख इस मैच के बाद टीम की दो मशहूर लोग गौतम गंभीर और शाहरुख खान गले मिले. गौतम गंभीर शाहरुख खान की समय-समय पर जमकर तारीफ करते हैं और उनको टीम के बेस्ट ऑनर भी बताते हैं. उन्होंने बताया था कि शाहरुख ने मुझे एक बार फिर मिलकर टीम की कमान सौंपी थी. इससे अलग क्रिकेट पर हमारी कभी ज्यादा बात नहीं हुई.