जैक फ्रेजर ने ठोका सीजन का सबसे तेज अर्धशतक, पावरप्ले में बने 125 रन, जानिए मैच के टॉप मोमेंट्स - IPL 2024 - IPL 2024
हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने शानदार जीत हासिल की है. हैदराबाद की टीम के खिलाड़ी इस सीजन में शानदार फॉर्म में है. जानिए मैच के टॉप मोमेंट्स
नई दिल्ली :आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में हैदराबाद ने दिल्ली को 67 रन से हराकक लगातार चौथी जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं दिल्ली सातवें स्थान पर खिसकर गई है. दोनों टीमों के बीच यह हाइवोल्टेज मुकाहला शुरुआत में हाईस्कोरिंग रहा. ट्रेविस हेड को इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
मैच के टॉप मोमेंट्स
हैदराबाद ने पावरप्ले में बनाए 125 रन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारियों की बदौलत हैदराबाद का पावरप्ले में 20 से ज्यादा का रन रेट रहा है. हैदराबाद ने 6 ओवर में 125 रन ठोक डाले. जिसमें ट्रेविस हेड 26 गेंदों में 84 और अभिषेक शर्मा 10 गेंदों में 40 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. दोनों बल्लेबाजों ने पहले ही ओवर से विस्फोटक शुरुआत की.
जैक फ्रेजर मैकगर्ग ने जड़ा सीजन का तेज अर्धशतक हैदराबाद के 266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली का पहला विकेट पहले ही ओवर में गिर गया था. पृथ्वी शॉ चार गेंदों में 4 चौके मारकर पांचवी गेंद पर आउट हो गए. उसके बाद दिल्ली के बल्लेबाज जैक फ्रेजर ने 15 गेंदों में सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया. जिसमें उन्होंने पांच चौके और पांच छक्कों से सजी पारी खेली.
हैदराबाद ने सीजन में तीसरी बार बनाए 250 से ज्यादा रन अपने खतरनाक अंदाज में खेल रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. हैदराबाद ने इस सीजन में सबसे पहले मुंबई के खिलाफ 277 रनों का स्कोर बनाया था. हालांकि, तब यह कहा गया कि यह घरेलू मैदान पर अपनी पिच पर ऐसा रिकॉर्ड बना है. उसके बाद हैदराबाद ने बेंगलुरु के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में 287 रन बनाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा. दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद ने 266 रन बनाकर तीसरी बार यह कारनामा किया है.
जैक फ्रेजर ने वाशिंगटन सुंदर पर जड़े 1 ओवर में 30 रन पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए फ्रेजर ने वाशिंगटन सुंदर को आड़े हाथ लिया. उन्हें उनकी सभी 6 गेंदों पर बाउंड्री लगाकर 30 रन लिए. उन्होंने उस ओवर में 3 छक्के और 3 चौके मारे.