नई दिल्ली :आईपीएल 2024 में प्लेऑफ का गणित दिन पर दिन रोमांचक होता जा रहा है. फिलहाल एक टीम को छोड़कर कोई भी टीम आधिकारिक रूप से प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है. कोलकाता ने मुंबई पर जीत के बाद प्लेऑफ में जगह बना ली थी. फिलहाल तीन टीमों का निर्णय होना बाकी है. प्लेऑफ की रेस में चौथी टीम को लेकर सबसे ज्यादा असमंजस है.
बेंगलुरु कैसे पहुंचेगी प्लेऑफ में
आरसीबी ने 13 आईपीएल मुकाबले खेले हैं जिसमें उसने 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है. उसका एक मुकाबला बाकी है और वह मुकाबला चेन्नई के खिलाफ होगा. अगर बेंगलुरु चेन्नई से वह मुकाबला जीत लेती है तो उसके और चेन्नई के 14-14 अंक होंगे. लखनऊ के अभी दो मुकाबले बाकी हैं उसको दुआ करनी होगी कि लखनऊ मुंबई के खिलाफ अपना मुकाबला हारे. उसके बाद लखनऊ और दिल्ली के बीच मुकाबला होगा जो भी टीम जीतेगी तो वह 14 अंक तक पहुंच पाएगी.
उसके बाद लखनऊ, दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरु के 14-14 अंक हो जाएंगे. उसके बाद रनरेट के आधार पर प्लेऑफ के लिए टीम का ऐलान होगा. बेंगलुरु को अगर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना है तो उसको अपना अगला मैच अच्छी रनरेट से जीतना होगा.