दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बेंगलुरु अभी भी प्लेऑफ के लिए कर सकता है क्वालिफाई, आसान तरीके से जानिए क्या है पूरा गणित - IPL Playoff Scenario

आईपीएल 2024 में रविवार को खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने शानदार जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही आरसीबी की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. फिलहाल चेन्नई, बेंगलुरु और लखनऊ की टीमें प्लेऑफ की रेस में शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर....

IPL playoff scenarios
आईपीए की प्लेऑफ की दौड़ में शामिल टीमें ( फाइल फोटो) (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 11:15 AM IST

Updated : May 13, 2024, 12:18 PM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 में प्लेऑफ का गणित दिन पर दिन रोमांचक होता जा रहा है. फिलहाल एक टीम को छोड़कर कोई भी टीम आधिकारिक रूप से प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है. कोलकाता ने मुंबई पर जीत के बाद प्लेऑफ में जगह बना ली थी. फिलहाल तीन टीमों का निर्णय होना बाकी है. प्लेऑफ की रेस में चौथी टीम को लेकर सबसे ज्यादा असमंजस है.

बेंगलुरु कैसे पहुंचेगी प्लेऑफ में
आरसीबी ने 13 आईपीएल मुकाबले खेले हैं जिसमें उसने 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है. उसका एक मुकाबला बाकी है और वह मुकाबला चेन्नई के खिलाफ होगा. अगर बेंगलुरु चेन्नई से वह मुकाबला जीत लेती है तो उसके और चेन्नई के 14-14 अंक होंगे. लखनऊ के अभी दो मुकाबले बाकी हैं उसको दुआ करनी होगी कि लखनऊ मुंबई के खिलाफ अपना मुकाबला हारे. उसके बाद लखनऊ और दिल्ली के बीच मुकाबला होगा जो भी टीम जीतेगी तो वह 14 अंक तक पहुंच पाएगी.

उसके बाद लखनऊ, दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरु के 14-14 अंक हो जाएंगे. उसके बाद रनरेट के आधार पर प्लेऑफ के लिए टीम का ऐलान होगा. बेंगलुरु को अगर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना है तो उसको अपना अगला मैच अच्छी रनरेट से जीतना होगा.

चेन्नई का गणित
चेन्नई का अगला मुकाबला बेंगलुरु के साथ है अगर वह उस मुकाबले को जीत जाती है तो उसको सिर्फ लखनऊ से परेशानी हो सकती है. क्योंकि अगर लखनऊ अपनो दोनों मैच जीती तो रनरेट तय करेगी लखनऊ प्लेऑफ में जाएगी या चेन्नई सुपरकिंग्स. अगर लखनऊ एक मैच भी हार जाती है तो चेन्नई और अपना अगला मुकाबला जीत जाती है तो चेन्नई क्वालिफाई कर लेगी.

लखनऊ का गणित
लखनऊ का प्लेऑफ में पहुंचने का गणित भी बिल्कुल सीधा है उसको अपनो दोनों मुकाबले जीतने होंगे और चेन्नई की एक हार की दुआ करनी होगी. तो लखनऊ अंको के मामले में दोनों टीमों को पीछे छोड़ देगी. और 8 अंको के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. वहीं अगर एक मुकाबला भी हारती तो रनरेट के आधार पर तय होगा.

हैदराबाद का प्लेऑफ का गणित
हैदराबाद का प्लेऑफ का गणित सबसे ज्यादा सिंपल है उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने दोनों मुकाबले जीतने होंगे. तब उसके प्वाइंट्स 18 हो जाएंगे. अगर वह एक मुकाबला भी हार जाती है तो और लखनऊ या चेन्नई के साथ प्वाइंट्स टेबल में उसको बेहतर रनरेट की उम्मीद करनी होगी.

यह भी पढ़ें : ईशांत-कोहली के बीच हुई मजेदार नोकझोंक, अनुष्का शर्मा और आरसीबी का विनिंग सेलिब्रेशन वायरल, देखें टॉप मोमेंट्स
Last Updated : May 13, 2024, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details