लखनऊ के कप्तान के साथ 'बेअदबी' पर सोशल मीडिया में उबाल, बोले-'राहुल निजी नौकर नहीं हैं' - IPL 2024 - IPL 2024
LSG को SRH से बुधवार को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हुआ जिसमें LSG के मालिक संजीव गोयनका केएल राहुल से अजीब काफी नाराज नजर आ रहे हैं. अब फैंस जमकर नाराजगी बता रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...
बुधवार, 08 मई, 2024 को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका, कोच जस्टिन लैंगर के साथ बातचीत करते हुए (IANS PHOTOS)
नई दिल्ली :आईपीएल 2024 में लखनऊ की हार के बाद काफी बड़ा ड्रामा हो गया है. इस मुकाबले में लखनऊ की करारी हार के बाद संजीव गोयनका केएल राहुल से हॉट टॉक करते नजर आए जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. और लोग इस पर रिएक्ट करने लगे. पहले तो फैंस ने केएल राहुल की स्लो इनिनिंग के लिए जमकर क्लास लगाई उसके बाद उन्होंने संजीव गोयनका को भी नहीं छोड़ा है.
बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ को करारी हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ के 165 रनों के लक्ष्य को हैदराबाद ने मात्र 9.4 ओवर में हासिल कर लिया. जो आईपीएल के इतिहास में 160 से ज्यादा रनों का सफल चेज था. इस हार के बाद खुद केएल राहुल ने कहा कि मैं अब कुछ नहीं कह सकता अगर हम 24 का स्कोर भी बना लेते तब भी हैदराबाद उसको सफलतापूर्वक चेज कर लेती.
इसके बाद फैंस का गुस्सा संजीव गोयनखा पर जमकर निकल रहा है.
एक यूजर ने लिखा कि कृपया कोई संजीव गोयनका को समझाए कि केएल राहुल उनके निजी नौकर नहीं हैं. राहुल भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं और ये गोयनका पूरी दुनिया के सामने उनका अपमान कर रहे हैं. तुम्हें शर्म आनी चाहिए
एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैच के बाद केएल राहुल से बातचीत के दौरान एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका की बॉडी लैंग्वेज बहुत खराब थी. इस तरह के नुकसान के बाद निराशा स्पष्ट है, लेकिन मालिकों को सार्वजनिक दृश्य में चारों ओर कैमरे के साथ ऐसा कभी नहीं करना चाहिए. केएल का दिन अच्छा नहीं रहा, लेकिन मैं यहां उसके लिए महसूस करता हूं.
एक अन्य यूजर ने लिखा कि SRH के खिलाफ मिली हार से LSG के मालिक संजीव गोयनका केएल राहुल से नाराज हैं. उन्हें परेशान होने का अधिकार है लेकिन वह एक वरिष्ठ भारतीय खिलाड़ी को इस तरह सार्वजनिक रूप से अपमानित नहीं कर सकते. क्रिकेट मारवाड़ी ढांडा नहीं है.
एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह केएल राहुल के लिए स्पष्ट रूप से अपमानजनक था. वह भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी हैं और यह सिर्फ संजीव गोयंका का अनावश्यक शर्मनाक व्यवहार है. इन मामलों को बंद दरवाजों के पीछे निपटाया जाना चाहिए, हजारों कैमरों के सामने नहीं. केएल को अगले साल इस फ्रेंचाइजी को छोड़ देना चाहिए और बेहतर फ्रेंचाइजी ढूंढनी चाहिए. आख़िरकार, पैसा तो आपको कहीं भी मिल सकता है, लेकिन सम्मान अमूल्य है.
केएल राहुल कितना भी खराब खेले, उनकी कप्तानी कितनी भी खराब रही हो, लेकिन संजीव गोयनका ने मैदान पर जो किया उससे बुरा कुछ नहीं हो सकता...फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सबसे खराब चीज मैदान पर देखने को मिली...मालिक ने दिया पैसा, साथ हुआ ऐसा व्यवहार खिलाड़ी स्वीकार्य नहीं है...एलएसजी का पतन शुरू हो गया है.