विशाखापत्तनम :आईपीएल 2024 का 16वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमें जब खेलने उतरेंगी तो दोनों का इरादा जीत हासिल कर खुद को अंकतालिका में मजबूत करने का होगा. फिलहाल दिल्ली 3 में से एक मुकाबला जीतकर अंकतालिका में सातवें स्थान पर है. वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स 2 में से अपने दोनों मुकाबले जीतकर दूसरे स्थान पर काबिज है.
दिल्ली के लिए अच्छी और खास बात यह है कि उनके कप्तान ऋषभ पंत फॉर्म में लौट आए हैं पिछले मुकाबले में पंत मे अर्धशतकीय पारी खेली थी जिसमें 4 छक्के शामिल थे. वहीं कोलकाता इस सीजन में शानदार प्रदर्शन दिखा रही है उसका गेंदबाजी और बल्लेबाजी क्रम दोनों ही काफी मजबूत है.
पिच रिपोर्ट
विशाखापत्तनम का एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम भारत में सबसे अच्छी 'संतुलित' पिचों में से एक के लिए जाना जाता है यहां, T20I में पहली पारी का औसत स्कोर 119 रन है. वाइजैग की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए संघर्ष कराती है. ज्यादातर टॉस जीतने वाली टीमें इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुनती हैं,