दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

केएल राहुल ने पकड़ा शानदार कैच, त्रिस्टन स्टब्स ने गेंदबाजों की लगाई क्लास, देखिए टॉप मोमेंट्स - IPL 2024

DC vs LSG के बीच मंगलवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने शानदार जीत हासिल की है. लखनऊ की इस हार के बाद ही उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई है. इस मैच में केएल राहुल ने एक शानदार कैच पकड़ा जिस पर संजीव गोयनका उनकी चीयर्स करते नजर आएय पढ़ें पूरी खबर....

Top Moments Of the Match
दिल्ली कैपटिल्स के खिलाड़ी खेल के दौरान (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 15, 2024, 10:08 AM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 में बुधवार को खेले गए 64वें मुकाबले में दिल्ली ने लखनऊ पर जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही दिल्ली ने लखनऊ का प्लेऑफ का गणित भी बिगाड़ दिया है. या यूं कहे कि प्लेऑफ की रेस से बिल्कुल ही बाहर कर दिया है. इस मुकाबले में दिल्ली की तरफ से खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है.

दिल्ली के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
दिल्ली की इस जीत में उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार भूमिका निभाई है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की तरफ से त्रिस्टन स्टब्स ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 25 गेंदो में नाबाद 57 रन बनाए. इसके अलावा अभिषेक पोरेल ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने भी 33 गेंदों में 58 रन की पारी खेली. इसके अलावा ऋषभ पंत ने 23 गेंदों में 33 रन बनाए.

ईशांत शर्मा का शानदार प्रदर्शन
इस मुकाबले में ईशांत शर्मा ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके. जिसकी बदौलत दिल्ली यह मुकाबला जीतने में कामयाब हुई. इससे पहले भी कईं मुकाबलो में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है.

निकोलस पूरन और अरशद ने खेली शानदार पारी
दिल्ली के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ वैसे तो अपना मुकाबला हार गई है लेकिन निकोलस पूरन और अर्शद खान ने टीम के लिए पूरी कोशिश की. निकोलस पूरन ने 27 गेंदों में 61 रन बनाए जिसमें 4 छक्के और 6 चौके शामिल थे. इसके अलावा अरशद खान ने आखिर में टीम को जीत दिलाने के लिए पूरी कोशिश की उन्होंने आखिर में 33 गेंदों में 6 छक्के और 3 चौको की मदद से 58 रन की पारी खेली.

केएल राहुल ने पकड़ा शानदार कैच
इस मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल विकेटकीपिंग नहीं बल्कि फील्डिंग करते नजर आए. क्विंटन डी कोक ने इस मुकाबले में विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला. केएल राहुल ने पारी के 9वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर शाय हॉप का कैच पकड़ा. हॉप ने बिश्नोई की गेंद पर बड़ा शॉट लगाया. जिसको केएल राहुल ने जंप लेकर रोका उसके बाद वह ड्राइव लगाकर उस कैच को पूरा किया. उसके बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका भी उनको प्रोत्साहित करते नजर आए.

यह भी पढ़ें : पंजाब के खिलाफ टॉप-2 में स्थान पक्का करने उतरेगी राजस्थान, पिच रिपोर्ट के साथ जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ABOUT THE AUTHOR

...view details