नई दिल्ली :आईपीएल 2024 में आज प्लेऑफ के दरवाजे पर खड़ी राजस्थान और सीएसके के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में जहां चेन्नई हर हाल में मैच जीतना चाहेगी वहीं राजस्थान 8 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने का इंतजार कर रही है. राजस्थान ने इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है. वहीं, चेन्नई संघर्ष कर रही है.
दोनों टीमों का अब तक का प्रदर्शन
आईपीएल के इस सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो राजस्थान का कमाल का प्रदर्शन रहा है. राजस्थान ने 8 मुकाबले सिर्फ एक मैच हारकर जीत लिए थे. फिलबाल 11 मैचों में 8 जीत के साथ टॉप पर है. वहीं, चेन्नई ने 12 मुकाबले खेल लिए हैं जिसमें सिर्फ 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है. प्लेऑफ की रेस में प्रमुखता से बने रहने के लिए चेन्नई को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी.
RR vs CSK हेड टू हेड
राजस्थान और चेन्नई के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें सीएसके ने 15 मुकाबलो में जीत हासिल की है और 13 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, राजस्थान ने 13 मुकाबलो में जीत हासिल की है. पिछले मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को हराया था.
एम ए चिदंबरम पिच रिपोर्ट
चेन्नई राजस्थान के खिलाफ यह मुकाबले उसके घर चेन्नई में खेलेगी. यहां कि पिच पर बड़ा स्कोर भी बना है और स्पिनर्स का जलवा भी देखने को मिला है. इस सीजन मैदान पर खेले गए 6 मुकाबलो में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 4 मुकाबले जीती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.