दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

RCB की हार के बाद भड़के अंबाती रायडू, कहा- 'सिर्फ आक्रमक सेलिब्रेशन से ट्रॉफी नहीं जीत जाओगे' - IPL 2024 - IPL 2024

Ambati Rayudu Viral Statement : राजस्थान के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में हार के बाद अंबाती रायडू ने सीएसके को जमकर सुनाई है. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

IPL 2024 Ambati Rayudu
अंबाती रायडू और विराट कोहली (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 23, 2024, 2:57 PM IST

नई दिल्ली :राजस्थान बनाम बेंगलुरु के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ा और उसे आईपीएल फाइनल में खेलने के लिए अब 2025 का इंतजार करना होगा. बेंगलुरु की हार के बाद जहां खिलाड़ी अभी दुखी हैं और हार से उबरने की कोशिश कर रहे हैं वहीं अंबाती रायडू ने हार पर बड़ी बात बोलकर आरसीबी की टीम को कटघरे में खड़ा किया है.

बेंगलुरु की हार के बाद अंबाती रायडू ने बिना किसी खिलाड़ी का नाम लिए कहा कि सिर्फ एग्रेशन और प्लेऑफ में पहुंचने से ट्रॉफी नहीं जीती जाती. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ चेन्नई को हराने से ट्रॉफी नहीं जीत सकते. बता दें कि चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद विराट कोहली ने काफी आक्रमक सेलिब्रेशन किया था. उस जीत के बाद ही वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाई थी.

अंबाती रायडू ने कहा कि 'अगर आप आरसीबी के बारे में बात करते हैं, तो यह दिखाता है कि केवल जुनून और जश्न से आप ट्रॉफी नहीं जीत सकते. सिर्फ प्लेऑफ में पहुंचने से आपको आईपीएल ट्रॉफी नहीं मिलती. ऐसा मत सोचिए कि आप सीएसके को हराकर ट्रॉफी जीत लेंगे'.

लोग उनके इस बयान को कोहली के आक्रमक सेलिब्रेशन से जोड़कर देख रहे हैं. बता दें कि अंबाती रायडू सीएसके की हार के बाद काफी दुखी हुए थे और काफी देर तक मुंह पर हाथ रखकर दुखी देखे गए थे. उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. रायडू चेन्नई के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं हालांकि, फिलहाल वह आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : WATCH : हार के बाद ड्रेसिंग रूम में दुखी दिखे RCB के खिलाड़ी, दीवार पर हाथ मारते नजर आए कोहली

ABOUT THE AUTHOR

...view details