नई दिल्ली :राजस्थान बनाम बेंगलुरु के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ा और उसे आईपीएल फाइनल में खेलने के लिए अब 2025 का इंतजार करना होगा. बेंगलुरु की हार के बाद जहां खिलाड़ी अभी दुखी हैं और हार से उबरने की कोशिश कर रहे हैं वहीं अंबाती रायडू ने हार पर बड़ी बात बोलकर आरसीबी की टीम को कटघरे में खड़ा किया है.
बेंगलुरु की हार के बाद अंबाती रायडू ने बिना किसी खिलाड़ी का नाम लिए कहा कि सिर्फ एग्रेशन और प्लेऑफ में पहुंचने से ट्रॉफी नहीं जीती जाती. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ चेन्नई को हराने से ट्रॉफी नहीं जीत सकते. बता दें कि चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद विराट कोहली ने काफी आक्रमक सेलिब्रेशन किया था. उस जीत के बाद ही वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाई थी.