दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

RCB के लिए वन मैन आर्मी है विराट, कोहली फ्लॉप तो टीम धराशायी - VIRAT KOHLI - VIRAT KOHLI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लबाज विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ शतकीय पारी खेली. विराट इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं जानिए बेंगलुरु की तरफ से किस खिलाड़ी का कैसा है प्रदर्शन और कोहली की क्या भूमिका....

विराट कोहली
विराट कोहली

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 7, 2024, 3:29 PM IST

Updated : Apr 7, 2024, 4:02 PM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 फिलहाल तक आरसीबी के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. शनिवार को राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी उसे निराशा हाथ लगी है जहां आरसीबी को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस मुकाबले में कोहली ने शतकीय पारी खेली इसके अलावा इस मैच में फाफ डू प्लेसिस ने भी 44 रन बनाए. एक खास आंकड़ा भी बेंगलुरु का इस सीजन में है जो उसे शर्म से लाल कर देगा. विराट कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज मैच में उनका साथ नहीं दे रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन में जीतने रन बनाए हैं उसके 38% रन अकेले विराट कोहली के हैं.

जानिए पांच मैचों का विश्लेषण

चेन्नई के खिलाफ कोई नहीं चला कोई भी बल्लेबाज
चेन्नई के खिलाफ पहले मुकाबले में बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा था. उस मुकाबले में कोहली ने 21 रन बनाए थे. इसके अलावा उस मैच में दिनेश कार्तिक ने 38 अनुज रावत ने 48 प्लेसिस ने 35 रन का योगदान दिया था. इस मुकाबले में बेंगलुरु को गेंदबाजों का साथ नहीं मिला था. यह मुकाबला गेंदबाजी की वजह से टीम हारी

पंजाब के खिलाफ कोहली जीत के हीरो
दूसरा मुकाबला पंजाब के खिलाफ खेला गया इस एकमात्र मुकाबले में बेंगलुरु को जीत हासिल हुई है. पंजाब ने इस मैच में 176 रन का स्कोर बनाया था. उस मुकाबले में विराट कोहली के 77 रनों को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज खास स्कोर नहीं बना सका. कोहली के बाद कार्तिक ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए.

कोलकाता के खिलाफ कोहली को छोड़ सब फ्लॉप
अगला और तीसरा मुकाबला आरसीबी का कोलकाता के साथ हुआ आरसीबी ने इस मुकाबले में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए. जिसमें विराट कोहली के नाबाद 83 रन थे. उस मुकाबले में बेंगलुरु की तरफ से कैमरुन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल ने 33 और 28 रन बनाए थे. बेंगलुरु के यह स्कोर बनाने के बाद भी उनके गेंदबाज इस स्कोर को बचाने में नाकामयाब रहे.

विराट फ्लॉप तो कोई भी नहीं बना रहा रन
चौथा मुकाबला आरसीबी का लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ खेला गया. इस मुकाबले में विराट कोहली का तो बल्ला चला ही नहीं बल्कि उनके अलावा कोई और बल्लेबाज 35 के आंकड़े को भी नहीं छू सका. महिपाल लोमरोर ने 33 रन, पजत पाटिदार ने 29 और विराट ने उस मैच में 22 रन बनाए थे जो टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन थे.

राजस्थान के खिलाफ
राजस्थान के खिलाफ टीम के पांचवे मुकाबले में कोहली ने 113 रन की पारी खेली. उसके अलावा डू प्लेसिस ने 33 गेंदों में 44 रन बनाए. जो बेहद स्लो स्ट्राइक रेट से खेली गई पारी थी. बेंगलुरु को जिताने के लिए उनके गेंदबाज बिल्कुल उनका साथ नहीं दे रहे हैं. फाफ डू प्लेसिस और कोली के अलावा किसी ने भी तेज पारी नहीं खेली है.

यह भी पढ़ें : Watch : विराट से मिलने मैदान पर पहुंचा फैन, कोहली का सुरक्षा कर्मियों को इशारा दिल छू लेगा
Last Updated : Apr 7, 2024, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details