नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम ने क्रिकेट के सभी पारुपों से संन्यास ले लिया है. नदीम ने अपने संन्यास का ऐलान अपने सोशल मीडिया से किया. उन्होंने पोस्ट लिखते हुए बताया कि उन्हें अब कोई उम्मीद नहीं है कि वो इंडिया के लिए कभी खेल पाएंगे. ऐसे में जब उनके पास कोई मोटिवेशन ही नहीं है तो वो क्रिकेट के फील्ड में आने वाले युवाओं को मौका देना चाहते हैं और इसी के चलते उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया है.
मीडिया रिपोट्स की मानें तो नदीम संन्यास लेने के बाद विदेशों में होने वाली टी20 लीग्स में खलते हुए नजर आ सकते हैं. उनसे पहले झारखंड के क्रिकेटर सौरव तिवारी और वरूण ऐरॉन भी संन्यास की घोषण कर चुके हैं. नदीम ने आईपीएल में दिल्ली की टीम के लिए भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने आईपीएल के 72 मैचों की 70 पारियों में 7.56 की इकोनमी के साथ कुल 48 विकेट हासिल किए हैं.